Chhattisgarh Lok Sabha Chunav 2024: देश में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार तेज हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज ओडिशा और आंध्र प्रदेश में बड़ी रैलियां कर रहे है. जिसको लेकर वे आज छतीसगढ़ के जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट हवाईअड्डे पर पहुंचे. जहां से वे ओडिशा के बरहमपुर और नवरंगपुर में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे. जिसको लेकर एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई. 


ओडिशा के बेहरामपुर में PM मोदी ने विपक्ष पर बोला हमला
ओडिशा के बेहरामपुर में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ओडिशा में BJD अस्त है, कांग्रेस पस्त है और बीजेपी उम्मीदों का नया सूरज बनकर उभरी है. उन्होंने कहा कि बीजेडी की एक्सपायरी डेट आ गई है.


विशेष विमान से आंध्रप्रदेश रवाना होंगे पीएम
ओडिश में सभा को संबोधित करने के बाद अब वापस पीएम मोदी जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जिसके बाद वे आंध्रप्रदेश के राजमंड्री के लिए विशेष विमान से रवाना होंगे. पीएम मोदी की विजिट को लेकर जगदलपुर  एयरपोर्ट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, रविवार को बस्तर कमिश्नर श्याम धावड़े और बस्तर आईजी  सुंदराज पी ने एयरपोर्ट पहुंच व्यवस्थाओं का जायजा लिया, यहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों और एयरपोर्ट स्टाफ को जरूरी निर्देश दिए.


एयरपोर्ट छावनी में तब्दील
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने बताया कि ट्रांजिट विजिट के दौरान पीएम मोदी से जगदलपुर एयरपोर्ट पर बीजेपी के कुछ ही पदाधिकारी भी मुलाकात कर सकेंगे. हालांकि पीएम से मिलने के लिए काफी कम समय निर्धारित किया गया है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी आज 2 राज्यो में 3 जगहों पर चुनावी सभा को संबोधित करने वाले है.


वहीं प्रधानमंत्री के ट्रांसिट विजिट को देखते हुए बस्तर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने एयरपोर्ट के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए. साथ ही रविवार शाम को ही पीएम के प्रवास को देखते हुए फाइनल रिहर्सल की गई थी. पूरे एयरपोर्ट को छावनी में तब्दील किया गया है. इसके अलावा एयरपोर्ट की तरफ की सभी मार्ग को भी डायवर्ट कर दिया गया है.


यह भी पढ़ें: राधिका खेड़ा के कांग्रेस से इस्तीफे पर CM साय का बड़ा बयान, 'अपनों ने ही अपमान किया, रो-रो कर बुरा हाल था'