Jashpur News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जशपुर में शिक्षा विभाग के कर्मचारी इन दिनों बेलगाम हो गए है. आए दिन कर्मचारियों की करतूत से विभाग शर्मसार हो रहा है. पहले जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शराब पार्टी हुई, इसके बाद छात्रा से रेप के मामले में प्रधान पाठक को गिरफ्तार किया गया है. इतना ही नहीं स्कूली बच्चों से काम करवाने का मामला भी प्रकाश में आया है, जिस पर अधिकारियों ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है. वहीं अब एक महिला शिक्षक के शराब के नशे में धुत होकर स्कूल आने का मामला सामने आया है.


जशपुर ब्लॉक के प्राथमिक शाला टिकैतगंज में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी स्कूल का निरीक्षण के लिए पहुंचे थे, लेकिन स्कूल में उन्हें जो तस्वीर नजर आई वो हैरान करने वाली थी. बीईओ एमजेडयू सिद्दकी जब क्लास में घुसे तो देखा कि महिला शिक्षक जगपति भगत कुर्सी पर सो रही हैं. इस पर बीईओ ने शिक्षिका आवाज देकर जगाने की कोशिश की, लेकिन उन पर इसका कोई असर नहीं हुआ. तब बच्चों ने बताया कि मैडम नशे में लड़खड़ाते हुए स्कूल में पहुंचीं और क्लास रूम में गिरकर बेहोश हो गईं. बच्चों ने ही मैडम को उठाकर कुर्सी पर बिठाया है.


BEO ने दिए मेडिकल के निर्देश
बीईओ को जब मामला समझ आया तो उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय को फोन किया और शिक्षिका का मेडीकल टेस्ट करवाने के लिए महिला कांस्टेबल की मांग की. इस पर एएसपी प्रतिभा पाण्डेय ने दो महिला कांस्टेबल को स्कूल भेज दिया. वहां से शिक्षिका को पुलिस वाहन से अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच की तो शिक्षिका जगपति भगत के शरीर में एल्कोहल की पुष्टि हुई. वहीं अब शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.


अभिभावक भी परेशान
इधर बच्चों के अभिभावक भी शिक्षिका के इस हरकत से लंबे समय से परेशान हैं. उन्होंने बताया कि सामान्य दिनों में भी वह बस्ती में घूम-घूमकर यहां वहां शरण पीने पहुंचा करती थी. अब तक उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई थी. स्कूल समिति की ओर से कई बार शिक्षिका को आदत में सुधार लाने की हिदायत दी गई थी. वहीं स्कूल की प्रधान पाठक आरती भगत का कहना है कि वह हमेशा ही टीचर को हिदायत देती थीं, लेकिन उनकी बात का भी असर नहीं हुआ. 


इस संबंध ने बीईओ एमजेडयू सिद्दकी ने बताया कि वे प्राथमिक शाला और माध्यमिक शाला टिकैतगंज में निरीक्षण करने गए हुए थे, वहां महिला शिक्षिका नशे में थी. वो कुर्सी पर बैठी थी और गर्दन लटकी हुई थी. बगल में बच्चे पढ़ रहे थे. इस पर तत्काल एडिशनल एसपी को तत्काल फोन महिला पुलिस बुलाकर एमएलसी के लिए भेजा गया. इस तरह का कोई भी अनुशासनहीनता करेगा उनपर कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh Covid Update: छत्तीसगढ़ के इस जिले में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज, लगातार बढ़ते जा रहे मामले, जानिए-पिछले 24 घंटों के आंकड़े


Chhattisgarh FGR Portal: छत्तीसगढ़ में 'एफजीआर' पोर्टल लॉन्च, फसल बीमा के लिए अब किसानों को नहीं लगाना होगा दफ्तरों का चक्कर