Jagdalpur Crime News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जगदलपुर (Jagdalpur) शहर में शुक्रवार की देर शाम एक युवक खरीददार बनकर ज्वेलरी शॉप से पूरे सोने की चेन का केस लेकर फरार हो गया. युवक ने बड़े चालाकी से इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया.  खरीददार बनकर आए युवक दुकान मालिक के चेन दिखाते उनकी आंखों के सामने पूरे चेन का केस लेकर फरार हो गया.


ज्वेलरी शॉप के मालिक के मुताबिक चेन की केस में 10 से 12 सोने की चेन रखे हुए थे, जिसकी कीमत करीब 7 से 8 लाख रुपये है.  चोरी की वारदात की सूचना मिलने के बाद ज्वेलरी शॉप पहुंची पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर का पता लगाने में जुट गई है. बताया जा रहा है कि इस ज्वेलरी शॉप में दूसरी बार चोरी हुई है. हालांकि पुलिस के अधिकारी दावा कर रहे हैं कि जल्द ही चोर पुलिस के गिरफ्त में होगा.


ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी
जगदलपुर शहर के ठाकुर रोड पर स्थित देवेंद्र ज्वेलरी शॉप के मालिक पृथ्वीराज तातेड़ ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम एक युवक मोटरसाइकिल से खरीददार बनकर उनकी दुकान पर आया और सोने की चेन दिखाने को कहा. इसके बाद वो खुद युवक को सोने की अलग-अलग डिजाइन की चेन दिखा रहे थे. इस दौरान उन्होंने युवक के सामने चेन का पूरा केस रखा हुआ था.  युवक चेन पसंद करने लगा और गले मे  पहन कर देखने लगा. इसके बाद कुछ मिनट के लिए उनका ध्यान उस पर से हट गया. इसी दौरान युवक तुरंत पूरे चेन की केस को लेकर फरार हो गया


शहर की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
इसके बाद दुकान मालिक और वहां काम कर रहे वर्कर ने चोर का पीछा भी किया, लेकिन वह तब तक फरार हो चुका था, इसके बाद दुकान मालिक ने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोर का पता लगाने में जुट गई है. कोतवाली के थाना प्रभारी अमित शुक्ला ने बताया कि युवक की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे और मोटरसाइकिल के नंबर की पहचान कर चोर का पता लगाया जा रहा है.


अमित शुक्ला ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए दो टीआई के साथ पूरे कोतवाली की टीम लगी हुई है. जल्द ही आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होगा. वहीं दुकान मालिक ने बताया कि उनके ज्वैलरी शॉप में चोरी की यह दूसरी घटना है. 


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सभी रूलर इंडस्ट्रियल पार्क होंगे वाईफाई से लैस, सीएम भूपेश बघेल ने दिए निर्देश