PM Svanidhi Yojana: देश में फैली कोरोना महामारी के चलते छत्तीसगढ़ में हुए लॉकडाउन के बीच लोगों को अपनी आजीविका चलाने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था. बस्तर में भी गरीब तबके के लोग जो सड़क के किनारे अपनी छोटी-छोटी दुकानें, ठेले और गुमटियां चलाते हैं उसका काम-धंधा पूरी तरह से प्रभावित हुआ था. ऐसे में पीएम आत्मनिर्भर निधि योजना जगदलपुर शहर के इन जरूरतमंदों के लिए काफी कारगर साबित हो रही है.


10 हजार रुपये का मिलता है लोन


इस योजना के तहत जगदलपुर शहर के मुख्य बाजारों और सड़कों के किनारे ठेलों में सब्जी, खाने-पीने की चीजें और अन्य वस्तुओं की बिक्री करने वाले ऐसे लोगों को सरकार की ओर से 10 हजार रुपये लोन का प्राप्त हो रहा है. जगदलपुर शहर में नगर निगम के अंतर्गत अब तक 1300 से ज्यादा स्ट्रीट वेंडर्स इस योजना का लाभ उठा चुके हैं. इसको लेकर लगातार नगर निगम के पास लोन के लिए आवेदन भी आ रहे हैं. आपको बता दें कि इसको लेकर 50 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं.


Khairagarh By-Elections: खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस की यशोदा वर्मा ने भरा पर्चा, सीएम रहे मौजूद


कैसे लिया जा सकता है लोन


जगदलपुर नगर निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस लोन को पाने के लिए काफी सुगम और सरल व्यवस्था की गई है. इस लोन के तहत हितग्राहियों को ब्याज में छूट देने के साथ ही कैशबैक और सही समय पर पूरा लोन चुकाने के बाद उसके लोन के रकम को भी बढ़ाया जा रहा है. आयुक्त ने इस लोन को पाने की जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत फुटपाथ पर फल, जूता-चप्पल, सब्जी, फैंसी आइटम्स, कपड़ों की दुकान लगाने वाले और सड़क में खाने-पीने की वस्तुओं को बेचने वाले हितग्राहियों को राष्ट्रीय कृत बैंक और माइक्रो फाइनेंस कंपनी के माध्यम से 10 हजार रुपये का लोन उपलब्ध करवाया जा रहा है.


पूरे साल भर का मिलता है समय


इसके साथ ही इस लोन को आसान किस्तों में चुकाया जा सके इसके लिए पूरे साल भर का समय दिया जा रहा है. इसके लिए पहले ऑनलाइन आवेदन किया जाता है. खास बात यह है कि आवेदन करने के 1 सप्ताह के अंदर ही बिना गारंटी के बैंकों से लोन पास हो जाता है. आयुक्त ने बताया कि इस पीएम स्वनिधि योजना का उद्देश्य कोरोना काल में फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले विक्रेताओं को दोबारा अपना व्यापार चालू करने में सहायता प्रदान करना है.


पीएम स्वनिधि योजना से संवार रहे जीवन


आयुक्त ने यह बताया कि इस लोन को लेने के बाद साल भर के अंदर लोन चुकाने पर 7 फीसदी सब्सिडी भी मिलती है और हर महीने करीब 900 रुपये की किस्त आती है ताकि आसानी से स्ट्रीट वेंडर्स इस किस्त को चुका सके. वहीं लोन के लिए आवेदन करने के बाद हितग्राही के बैंक खाते में 1 महीने के अंदर पैसा आ जाता है. लोन का भुगतान जल्द नहीं होने पर जुर्माने का प्रावधान भी नहीं है. साथ ही इस योजना में डिजिटल पेमेंट करने पर सालभर तक हर महीने 100 रुपये  कैशबैक प्रोत्साहन राशि मिलती है.


ये भी पढ़ें-


Surajpur Murder: खाना गिरा देने से नाराज पति का सातवें आसमान पर चढ़ा गुस्सा, पीट-पीटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट