Khairagarh Assembly Constituency: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव के लिए कांग्रेस की प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने आज नामांकन दाखिल किया. इस नामांकन दाखिले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम खुद शामिल हुए. नामांकन दाखिल करने से पहले कांग्रेस ने रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया. उसके बाद मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के साथ जाकर कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया.
रैली निकालकर कांग्रेस ने किया शक्ति प्रदर्शन
नामांकन दाखिल करने से पहले कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा सहित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित कई मंत्रियों ने रैली निकाली. इस रैली में हजारों कार्यकर्ता भी शामिल हुए. रैली की शुरुआत फतेशाह भवन से हुई जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा और कई मंत्रियों ने पैदल रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया. उसके बाद राजनांदगांव जिला कलेक्टर में पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के साथ जाकर अपना नामांकन दाखिल किया.
योजनाओं को लेकर जनता के पास जाएंगे- भुपेश बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा के नामांकन दाखिल कार्यक्रम में वे और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम शामिल हुए. साथ ही बीफॉर्म भी हमने जमा कर दिया है. मुख्यमंत्री का कहना है कि हम इस चुनाव में कांग्रेस द्वारा चलाई जा रही योजना को लेकर हम जनता के सामने जाएंगे और हमें पूरा विश्वास है कि जनता हमें आशीर्वाद देगी.
खैरागढ़ उपचुनाव में सबसे पहले कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया था और अब सबसे पहले नामांकन दाखिल कर चुनाव प्रचार में जुट चुके हैं. इधर बीजेपी प्रत्याशी कोमल जंघेल भी कल अपना नामांकन दाखिल करेंगे और बताया जा रहा है कि इस नामांकन कार्यक्रम में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित विधायक और पूर्व विधायक शामिल होंगे.
खैरागढ़ उपचुनाव में अब त्रिकोणी मुकाबला होगा। कांग्रेस की ओर से यशोदा वर्मा मैदान में हैं तो बीजेपी की ओर से कोमल जंघेल मैदान पर उतरे हैं. इसी तरह जोगी कांग्रेस की ओर से आप पेशे से वकील नरेंद्र सोनी मैदान पर हैं. अब 16 अप्रैल को ही पता चल पाएगा कि इस चुनावी मैदान में किसकी जीत होगी.
ये भी पढ़ें-