Gariaband News: छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचारियों का एक गजब कारनामा सामने आया है जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे. यहां के गरियाबंद में मुर्दा लोगों के नाम पर भी पीडीएस (PDS) के तहत राशन दिया जा रहा था. मामला उस समय उजागर हुआ जब खाद्द मंत्री इलाके के दौरे पर पहुंचे. मामले की पड़ताल के लिए उन्होंने एसडीएम को आदेश दिए हैं.


यहां मुर्दा लोगों को भी मिलता है राशन
यह अजीबो-गरीब मामला गरियाबंद से उस समय सामने आया जब ग्रामीणों ने खाद्य मंत्री के हाथ एक शिकायत पत्र थमाया, इसमें ग्रामीणों ने शिकायत की कि राशन की दुकान से मृत लोगों के नाम पर भी राशन उठाया जा रहा है. इसके बाद खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत ने अधिकारियों को जांच के लिए निर्देश दिए. ग्रामीणों ने राशन दुकान संचालक पर लगभग 40 लोगों के नाम पर आए चावल को बेचने का आरोप लगाया है. इसमें से 11 लोगों ऐसे हैं जो अब इस दुनिया में हैं नहीं, वहीं बाकी लोग ऐसे हैं जो गांव में रहते ही नहीं हैं.
 
मंत्री ने एसडीएम को दिए जांच के आदेश
मामले का खुलासा तब हुआ जब खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत बीते 11 मार्च को गरियाबंद जिले के दौरे पर गए. अपने दौरे के दौरान मंत्री दासोपारा इलाके के ग्रामीणों से मुलाकात कर रहे थे, इसी बीच देवभाग के बरबहली पंचायत के ग्रामीणों ने मंत्री के सामने एक शिकायत की जिसमें ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत की राशन दुकान में फर्जीवाड़ा हो रहा है. उन्होंने कहा कि मनरेगा में बोगस मजदूरी के बाद अब मृत कार्डधारकों के नाम पर साल भर से राशन जारी हो रहा है. मंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत एसडीएम को जांच का निर्देश दिया.


सरपंच सचिव की मिलीभगत से राशन दुकान में फर्जीवाड़ा
ग्रामीणों ने कहा कि नियमानुसार मृतक लोगों के नामों खाद्द विभाग को भेजकर राशन आवंटन लिस्ट से कटवाया जाना चाहिए थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और आज भी 11 मृत लोगों के नाम पर राशन का उठाव हो रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि राशन दुकान पंचायत सचिव के नाम पर ही चलाई जा रहा है और सेल्समेन सरपंच का बेटा है दोनों मिलकर सरपंच फर्जीवाड़ा कर रहे हैं. 


ऑनलाइन सिस्टम को ताक पर रखकर फर्जीवाड़ा
ग्रामीणों ने बताया कि राशन दुकान में गड़बड़ी रोकने के लिए शासन की तरफ से सभी दुकानों में पोस मशीन लगाई गई है. इसमें अंगूठा लगाने के बाद ही राशन का वितरण होता है. ये प्रावधान पिछले 3 साल से राज्य में चल रहा है. इसके अनुसार राशन कार्ड के मुखिया और परिवार के अन्य सदस्य के अंगूठे की एंट्री पोस मशीन में होती है और अंगूठा लगाने पर ही राशन का वितरण किया जाता है लेकिन बरबहली पंचायत में राशन संचालक नियमों को ताक पर रखकर गड़बड़ी कर रहे हैं और मृत व्यक्तियों के हिस्से का भी राशन वितरण किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें: Oscars 2023: भारत को दो ऑस्कर मिलने पर पूरे देश में खुशी की लहर, सीएम बघेल ने भी ट्वीट कर दीं शुभकामनाएं