छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर से 93 किलोमीटर दूर गरियाबंद जिले में एक युवक ने जमीन के लालच में अपने पिता की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. पीड़ित ठग्गुराम नागवंशी (55) के छोटे बेटे यशवंत नागवंशी (27) को गरियाबंद जिले की छुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पीड़िता के बड़े बेटे बजरंग नागवंशी ने पुलिस को बताया कि वह और उसकी पत्नी शनिवार को खेत के लिए निकले थे.


उसके पिता छुरा थाने के मोंगरा गांव स्थित मकान में थे. बजरंग के बयान के हवाले से पुलिस ने कहा कि काम खत्म करने के बाद जब वे खेत से लौटे तो उन्होंने देखा कि उनके पिता खून से लथपथ फर्श पर पड़े हैं. बजरंग की शिकायत पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पीड़ित के भाई सबराम नागवंशी, जिसका घर पड़ोस में है, ने पुलिस को बताया कि यशवंत अचानक घर आया और अपने पिता से झगड़ा करने लगा और हो सकता है कि उसने अपने पिता की हत्या कर दी हो.


सुबेराम ने पुलिस को बताया कि जब तक वह मौके पर पहुंचे, तब तक थग्गुराम की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने पाया कि आरोपी परिवार से दूर रहता था और उड़ीसा की सीमा से लगे चुरकीदादर में मजदूरी करता था. पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया और आरोपी को ओडिशा के नुआपाड़ा जिले के एक जंगल में पाया. पूछताछ करने पर आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके पिता के पास दस एकड़ अतिरिक्त जमीन है और वह उसी में से बड़ा हिस्सा चाहता है.


बार-बार मांग करने के बावजूद उसके पिता आरोपी के नाम पर जमीन ट्रांसफर करने को राजी नहीं हुए. शनिवार को भी आरोपी इसी मांग को लेकर अपने पिता से मिलने घर गया, लेकिन पीड़िता ने जमीन देने से इनकार कर दिया. इसके बाद आरोपी ने अपने पिता की हत्या कर दी.


इसे भी पढ़ें:


Bhanupratappur By-Election: भानुप्रतापपुर पहुंची झारखंड पुलिस की टीम, बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम की मुश्किलें बढ़ी