Dantewada and Bijapur Encounter: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की सीमा क्षेत्र में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में जवानों ने एक महिला नक्सली को मार गिराया है. इस महिला नक्सली की पहचान रेणुका उर्फ बानु के रूप में हुई है. इसपर 25 लाख रुपये का इनाम था.
रेणुका तेलंगाना के वारंगल कडवेन्डी की निवासी थी और माओवादी स्पेशल जोनल कमेटी (DKSZ) की प्रेस टीम प्रभारी और SZCM (स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर) रैंक की थी. DKSZ माओवादियों का मजबूत संगठन माना जाता है. सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर स्थल से INSAS राइफल और अन्य हथियार गोला बारूद बरामद किए हैं.
कैसे शुरू हुआ मुठभेड़?
दंतेवाड़ा के थाना गीदम और बीजापुर के थाना भैरमगढ़ के सरहदी ग्राम नेलगोड़ा, एकेली और बेलनार के इलाके में नक्सल विरोधी अभियान पर सुरक्षा बल की DRG (जिला रिजर्व गार्ड) टीम निकली थी. इसी दौरान सोमवार सुबह माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच लगातार फायरिंग हुई. इसमें सुरक्षाबलों ने रेणुका को मार गिरा.
शनिवार को 18 नक्सली हुए थे ढेर
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का बड़े स्तर पर ऑपरेशन जारी है. शनिवार (29 मार्च) को ही बस्तर क्षेत्र के सुकमा और बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने दो मुठभेड़ों में 11 महिलाओं समेत 18 नक्सलियों को मार गिराया था.
वहीं छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार को 50 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया. इनमें से 14 नक्सलियों पर कुल 68 लाख रुपये का इनाम घोषित था. इस साल अब तक राज्य में 2200 से अधिक नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं या उन्होंने आत्मसमर्पण किया है. वहीं 350 से अधिक नक्सली मारे गए हैं.
2026 तक नक्सलियों के खात्मे का है प्लान
नक्सलियों के खिलाफ लगातार मिल रही सफलता पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि यह सफलता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के 2026 तक नक्सलवाद को समाप्त करने के संकल्प का परिणाम है.
पत्नी ने 'नपुंसक' बताया तो पति ने वर्जिनिटी पर उठाया सवाल, अब छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने सुनाया ये फैसला