Durg Crime News: साल 2024 के पहले दिन दुर्ग (Durg) पुलिस में अपना वार्षिक रिपोर्ट पेश किया जिसमें दावा किया गया कि साल 2022 की तुलना में साल 2023 में अपराधों में (Crime) कमी आई है. दुर्ग एसएसपी रामगोपाल गर्ग ने वार्षिक रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि साल 2022 में कुल 7411 अपराध दर्ज किए गए थे. जिसकी तुलना में साल 2023 में  कुल 6555 अपराध दर्ज हुए हैं. इस तरह पिछले साल की तुलना में अपराधों में 12% की कमी आई है.


संपत्ति संबंधी अपराध (डकैती, लूट, नकवजनी एवं चोरी) में आरोपियों को पकड़ने और  4.16 करोड़ से अधिक राशि की संपत्ति बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है. साल 2022 में 1380 मामले दर्ज हुए थे जबकि साल 2023 में 1183 मामले दर्ज किए गए. ऐसे मामलों में 14% की कमी आई है. 2023 में हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण  811 मामले दर्ज किए गए. 


महिलाओं के खिलाफ अपराध में 17% की कमी
पुलिस ने बताया कि महिलाओं के खिलाफ अपराध की समीक्षा और मानिटरिंग की गई और समय सीमा में निराकरण किया जा रहा है. साल 2022 में महिलाओं के के खिलाफ अपराध के 485 मामले सामने आए थे जबकि 2023 में 403 मामले दर्ज किए गए हैं जो कि 17% की गिरावट है. ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने अभियान चलाकर विभिन्न थाना क्षेत्रों से इस साल गुम हुए 266 नाबालिगों में से 147 नाबालिगों को ढूंढ निकाला. इसी तरह साल 2023 में गुम हुईं 644 महिलाओं और पुरुष को पुलिस ने विभिन्न स्थानों से खोजकर उनके अपनों से मिलाया है.
    
ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों में करोड़ों रुपए कराए गए होल्ड
बताया जा रहा है कि ऑनलाइन ठगी की 2338 शिकायतों में पुलिस ने 1,33,11,053 रुपये रोककर बैंक में होल्ड कराया और न्यायालय के आदेशानुसार 7,21,059 रुपये पीड़ित को वापस किए गए हैं. ऑनलाइन महादेव सट्टा ऐप मामले में 194 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 78  लैपटॉप, 371 मोबाइल फोन जब्त किए गए. इसके अलावा 231 बैंक खातों को फ्रीज किया गया. इसी तरह चिटफंड कंपनी के निवेशकों को जमा राशि वापस कराई गई और 15 डॉयरेक्टरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.


ये भी पढे़ं- Chhattisgarh: बस्तर में भी दिख रहा केंद्र सरकार के ‘हिट एंड रन’ कानून के विरोध का असर, बीपीएस और ट्रक यूनियन के सदस्य धरने पर