Bastar News: छत्तीसगढ़ के बस्तर (Bastar) में नव वर्ष के पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां दंतेश्वरी देवी (Danteshwari Mandir) मंदिर पहुंच रहे हैं. सुबह 5 बजे से ही बस्तर के सभी मंदिरों और गिरजाघरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. मां दुर्गा के 52 शक्तिपीठों में से एक मां दंतेश्वरी मंदिर और जगदलपुर के दंतेश्वरी मंदिर में हजारों की संख्या में भक्तजन सुबह से ही दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. मंदिरों के साथ-साथ बस्तर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में भी पर्यटकों की भीड़ देखी जा रही है.


 दंतेवाड़ा के शक्तिपीठ में भी छत्तीसगढ़ के अलावा चार राज्यों के श्रद्धालु सोमवार सुबह से ही देवी के दर्शन के लिए कतार में लगे हुए हैं. बताया जा रहा है कि सुबह 10 बजे तक 4 हजार से भी अधिक श्रद्धालुओं ने मां दंतेश्वरी के दर्शन किए. इधर भीड़ को देखते हुए पुलिस के जवानों की तैनाती करने के साथ ही टेंपल कमिटी ने भी बड़ी संख्या में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है.




इन पर्यटन स्थलों में किए गए सुरक्षा के इंतजाम
बस्तर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में खासकर चित्रकोट,तीरथगढ़ हंदावाड़ा और कांगेर वैली नेशनल पार्क में नए साल का जश्न मनाने के लिए देश के कोने-कोने से पर्यटक पहुंचे हुए हैं जिससे पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को अच्छी आय होने की संभावना है. यहां सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं.


बस्तर को किया गया छावनी में तब्दील 
उधर, एसपी जितेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि नए साल के मौके पर 31 दिसंबर से ही पूरे बस्तर जिले को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. 31 दिसंबर के इवेंट को देखते हुए सभी जगह पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए थे, इसके अलावा नए साल के पहले दिन प्रसिद्ध मंदिरों के अलावा सभी पिकनिक स्पॉट और बस्तर के पर्यटन स्थलों पर भी अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनात की गई है ताकि किसी भी अनहोनी को होने से रोका जा सके. वहीं नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से पुलिस भी नजर बनाए हुए है.


ये भी पढ़ें-  Happy New Year 2024: सीएम विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को नए साल की दी बधाई, बोले- मैं विश्वास दिलाता हूं कि...