Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में चल रहे ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ दुर्ग पुलिस ने एक बार फिर बड़ी  कार्रवाई की है. भिलाई के रहने वाले छह युवक झारखंड में रहकर ऑनलाइन सट्टे का संचालन कर थे. मुखबिर की  सूचना के आधार पर दुर्ग पुलिस ने झारखंड से 6 आरोपियों  गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन नग लैपटॉप,17 मोबाइल, दो वाई-फाई राउटर समेत अलग-अलग बैंको के एटीएम कार्ड ,चेक बुक और बैंक के पासबुक सहित लाखों के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज को बरामद किया है. 


झारखंड के चौपारण हजारीबाग रहकर महादेव ऑनलाइन रेड्डी अन्ना बुक नंबर 244 ऑनलाइन सट्टे के कारोबार का संचालन कर रहे  भिलाई के 6 युवक को दुर्ग पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार किया गया है. दुर्ग पुलिस को मुखबिर के माध्यम से जानकारी मिली थी कि भिलाई के कुछ युवक झारखंड में रहकर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे है.  इसके बाद दुर्ग पुलिस टीम झारखंड के लिए रवाना किया गया. 


Durg: ऑनलाइन सट्टा में हुआ नुकसान तो अपहरण कर करने लगे उगाही, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार


दुर्ग पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से झारखंड में दबिश देकर  सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी पकड़े गए आरोपी भिलाई के रहने वाले है. जिनमे  प्रकाश सिंह,आनंद सिंह,रिशु सिंह,नितेश सिंह,आकाश महानंद,रवि तांडी शामिल है. इन आरोपियों में प्रकाश सिंह,आनंद सिंह और रिशु सिंह सगे भाई है. पुलिस ने मौके से आरोपियों के पास से 3 नग लैपटॉप, 17 मोबाईल विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड और चेक बुक पासबुक सहित लाखों का लेनदेन का हिसाब-किताब भी बरामद किया है. 


दुर्ग एसपी शलभ सिंह ने मामले का खुलासा करते हुऐ बताया है कि ऑनलाईन सट्टे के खिलाफ दुर्ग पुलिस जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत लगातार कार्रवाई कर रही है. इसके कारण जब भी सूचना प्राप्त होती है. इसके लिए विशेष टीम का गठन कर छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यो में भी पुलिस की टीम को एक्शन के लिए भेजा जाता है. पुलिस ने महादेव ऑनलाइन सट्टे से जुड़े अब तक 30 से अधिक ब्रांच को ध्वस्त करने में दुर्ग पुलिस को कामयाबी हासिल हुई है. इस मामले में भी दुर्ग पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा के मामले में झारखंड से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले में और जांच कर रही है.