Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग (Durg) पुलि विभाग में एक ऐसी भर्ती हुई है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. दरअसल दुर्ग एसएसपी राम गोपाल गर्ग ने एक  7 साल की बच्ची को पुलिस विभाग में बाल आरक्षक के तौर पर नियुक्त किया है. एसएसपी ने खुद बच्ची अंजनी को नियुक्ति पत्र देकर उसे पुलिस के कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी. जब एसएसपी राम गोपाल गर्ग नियुक्ति पत्र अंजनी को सौप रहे थे उस समय उसकी मां भी वहां मौजूद थी. 


20 दिसंबर को सात साल की बच्ची अंजनी अपनी मां के साथ दुर्ग एसपी ऑफिस पहुंची जहां उसने दुर्ग एसएसपी रामगोपाल गर्ग से मुलाकात की. इस दौरान एसपी ने उनका हालचाल जाना. उसके बाद एसएसपी ने सात साल की बच्ची अंजनी को पुलिस विभाग में नौकरी के तौर पर बाल आरक्षक का नियुक्ति प्रमाण पत्र दिया और एसएसपी ने अंजनी से कहा कि आप अब पुलिस बन गई हो. जब बच्ची को एसएसपी ने पुलिस विभाग नौकरी का नियुक्ति पत्र दे रहे थे उस समय बच्ची की मां भावुक हो गई थीं. 


मां हुई भावुक तो एसएसपी ने कहा चिंता करने की कोई बात नहीं
एसएसपी रामगोपाल गर्ग ने मां को समझाते हुए कहा कि आप पुलिस परिवार की सदस्य हैं और आपके साथ हमेशा पुलिस परिवार खड़ा रहेगा, किसी बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है. दरअसल बाल आरक्षक के रूप में भर्ती की गई बच्ची के पिता की असामयिक निधन के बाद उसे अनुकंपा नियुक्ति दी गई है. अपनी मां के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. बच्ची को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बालक के सिर पर हाथ फेरा. उसे बताया कि अब आप भी पुलिस बन गई हैं. उन्होंने आत्मीय व्यवहार और अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कराने पर आभार जताया.


एसएसपी ने अंजनी को सौपा बाल आरक्षक का नियुक्ति पत्र
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दिवंगत आरक्षक अतुल भट्ट के आकस्मिक निधन पर परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त की.परिवार को किसी भी प्रकार की रूरत में दुर्ग पुलिस द्वारा सहयोग देने का आश्वासन दिया. अनुकम्पा नियुक्ति आदेश जारी होते ही परिवार द्वारा ख़ुशी जाहिर की गई. वहीं,परिवार ने दुर्ग पुलिस द्वारा त्वरित प्रक्रिया पूरी करने पर उनका आभार जताया.


ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: पत्नी की गला दबाकर की हत्या, फिर फांसी से लटकाया, हत्यारे पति को आजीवन कारावास