Chhattisgarh Lightning News: छत्तीसगढ़ में सुरजपुर जिले के एक गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई और एक अन्य झुलस गया. सूरजपुर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह ने बताया कि यह घटना शनिवार शाम को उस समय हुई, जब पीड़ित प्रतापपुर विकास खंड के मदननगर गांव में गन्ने के खेत में काम कर रहे थे.

सूरजपुर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा, “मृतकों की पहचान मोहनलाल पंडो (40) और रमेश आयाम (21) के रूप में हुई है, जबकि अमित आयाम (28) गंभीर रूप से झुलस गए हैं. बारिश के दौरान तीनों ने एक पेड़ के नीचे शरण ली. बिजली गिरने से वे घायल हो गए.” उन्होंने कहा, 'कुछ स्थानीय लोगों ने उन्हें प्रतापपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां पंडो और रमेश को मृत घोषित कर दिया गया और अमित का इलाज किया जा रहा है.'

दो लड़कियों की बिजली गिरने से हो गई थी मौत

बीतें दिनों छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लड़कियों की मौत हो गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना कोंडागांव थानाक्षेत्र के चिलपुटी गांव में हुई. यह हादसा तब हुआ जब दो लड़कियां इमली इकट्ठा करने के लिए गई थीं. हादसे में दोनों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान राधा मरकाम (10) और मोनिका नाग (10) के रूप की गई है. मूसलाधार बाऱिश के दौरान यह हादसा हुआ.

इमली इकट्ठा करने गई थी लड़कियां

हादसे के संबंध में पुलिस ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि दोनों लड़कियां गांव के बाहरी इलाके में इमली इकट्ठा कर रही थीं, तभी मूसलाधार बारिश शुरू हो गई और आकाशीय बिजली गिरी, जिससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गईं.

यह भी पढ़ें:

Chhattisgarh News: बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 11 जिलों में दिख सकता है असर, कैसे बरते सावधानी?