Dantewada News:  छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पुलिस और जवानों के बीच हुई मुठभेड़ में जवानों ने दो हार्डकोर महिला नक्सलियों को मार गिराया है. जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र गोदेरास के जंगलों में आज तड़के सुबह सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में जवानों ने दो ईनामी महिला नक्सलियों को मार गिराया. इसके साथ ही जवानों ने मौके पर से मारे गए महिला नक्सलियों के शव के साथ हथियार और अन्य सामान भी बरामद भी किया है.


छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा के एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया है कि आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे गोंदरस जंगल (पीएस अरनपुर, दंतेवाड़ा जिला) के पास दंतेवाड़ा डीआरजी और माओवादियों के बीच फायरिंग हुई. बाद में तलाशी अभियान के दौरान मौके से दो महिला नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. 


गोला बारूद और राइफलें बरामद
एसपी अभिषेक पल्लव ने आगे कहा कि इन दो बरामद शवों में से एक महिला नक्सली का शव जिसका नाम हिडमे कोहरामे है जबकि दूसरी महिला नक्सली का शव जिसका नाम पोज्जा है.  3 स्थानीय जगह पर बनी राइफलें, गोला-बारूद, संचार उपकरण, विस्फोटक सामग्री आदि भी बरामद किए गए. पल्लव ने बताया कि नक्सली कोहरामे के सर पर पांच लाख रुपए और पोज्जा के सर पर एक लाख रुपए का इनाम था. उन्होंने कहा कि फरार और घायल नक्सलियों की तलाश जारी है.


पुलिस अधिकारी ने बताया कि अरनपुर थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की जानकारी मिलने के बाद डीआरजी के दल को गश्त पर रवाना किया गया था. दल जब आज तड़के लगभग 5.30 बजे गोंडेरास गांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. बाद में सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से भाग गए. बाद में जब सुरक्षाबलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां दो महिला नक्सलियों का शव, तीन देसी राइफल, विस्फोटक और अन्य सामान बरामद किया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.


 60 से 70  नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना
दंतेवाड़ा एसपी डॉ.अभिषेक पल्लव ने बताया कि शुक्रवार की देर रात मुखबिर से गोदेरास के जंगलों में 60 से 70 की संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही DRG की एक टीम को मौके पर के लिए रवाना किया गया था. डीआरजी की टीम ने मौके पर पहुंचने के बाद ईलाके की घेराबंदी करना शुरू किया. इसी दौरान नक्सलियों ने जवानों को देख उन पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया।.हमला होते देख जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की.


जंगल का फायदा उठाकर भागे
मुठभेड़ के बीच जवानों ने दो महिला नक्सलियों को मार गिराया. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगलों का फायदा उठाकर भाग निकले. जिसके बाद जवानों ने इलाके में सर्च आपरेशन चलाया. इस सर्च ऑपरेशन में जवानों ने मौके पर मारे गए दो महिला नक्सलियों का शव बरामद किया है. मारे गए  महिला नक्सली की शिनाख्त मलांगेर एरिया कमिटी की सदस्य और 5 लाख रुपये ईनामी हिड़मे कोहरामे के रूप में हुई है. दूसरी महिला नक्सली की पहचान निलवाया एरिया के मलांगेर एरिया कमिटी की सीएनम इंचार्ज और 1 लाख रुपये ईनामी पोज्जे के रूप में की गई है. 


एक और टीम रवाना
दंतेवाड़ा एसपी ने बताया कि फिलहाल मौके पर सर्च आपरेशन जारी है. उन्होंने इस मुठभेड़ के दौरान और भी नक्सलियों के घायल होने की आशंका जताई है. अब तक जवानों की टीम वापस नहीं लौटी है बताया जा रहा है कि मौके पर नक्सलियों की मौजूदगी के बाद एक और टीम घटनास्थल के लिए रवाना की गई है और लगातार सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है.


ये भी पढ़ें:


Chattisgarh News: पुलिस और आईटीबीपी ने तलाशी में जंगल से नक्सल सामग्री का जखीरा पकड़ा, जानिए क्या क्या मिला


Chhattisgarh Muncipal Elections 2021: बस्तर में जोर-शोर से चल रहा है नगर निकाय चुनाव का प्रचार, जानिए कब होगा मतदान