Dantewada News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में मंगलवार दोपहर को एक बड़ा हादसा हुआ है. ग्रामीणों से भरी पिकअप वाहन पलटने से 15 से 20  ग्रामीण घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी ग्रामीण दंतेवाड़ा में आयोजित गृहमंत्री अमित शाह के सभा  में शामिल होने आ रहे थे. हालांकि, अब अमित शाह का दौरा रद्द हो गया है. दंतेवाड़ा पहुंचने से पहले तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें सवार महिला पुरुष और बच्चों को भी काफी गंभीर चोट आई है. जानकारी मिलते ही तुरंत कटेकल्याण थाना की  पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, इन घायलों में 3 की हालत गंभीर बताई जा रही हैं.


सभी ग्रामीण लेखापाल गांव के थे निवासी


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कटे कल्याण ब्लॉक के लखापाल गांव से ग्रामीण दंतेवाड़ा शहर में आयोजित गृहमंत्री अमित शाह के सभा में शामिल होने के लिए निकले हुए थे. इसी दौरान आधे रास्ते में पिकअप वाहन तेज रफ्तार में होने की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गई. जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घायलों में बच्चे महिला और पुरुष भी शामिल हैं. इनमें से तीन की  हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए जगदलपुर रेफर किया जा रहा है. वहीं बीजेपी के नेताओं ने इस घटना के लिए दुःख प्रकट किया है और घायलों को हर संभव बेहतर इलाज और मदद करने की बात कही है. इधर बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन में क्षमता से अधिक ग्रामीण सवार थे, फिलहाल घायलो का उपचार जारी है.


अमित शाह का दौरा रद्द


इधर खराब मौसम को देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह का दंतेवाड़ा प्रवास रद्द हो गया है. अब महिला बाल विकास विभाग मंत्री स्मृति ईरानी बीजेपी के परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ करेंगी और जनसभा को संबोधित भी करेंगी.


Viral Fever: उल्टी-दस्त से एक और महिला की मौत, अब तक दो की हो चुकी मौत, स्वास्थ्य विभाग ने लगाया स्वास्थ्य शिविर