Surajpur News: छत्तीसगढ़ के सूरज में  उल्टी दस्त का प्रकोप जारी है. एक सप्ताह के भीतर अब दो लोगों की मौत हो चुकी है. तताजा मामला जिले दूरस्थ  पहाड़ी वनांचल एवं पहुंचविहिन क्षेत्र बिहारपुर-चांदनी के ग्राम पंचायत खोहिर के आश्रित ग्राम लुल्ह से सामने आया है. जहां एक महिला की उल्टी  दस्त से मौत हो गई. बताया गया इससे पहले भी एक महिला की मौत उल्टी दस्त की वजह से हुई थी.  दो हफ्ते के अंदर दो महिलाओं की मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रभावित गांव पहुंची. और स्वास्थ्य शिविर लगाकर पीड़ितो के उपचार कर रही है. 


 इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विगत दो सप्ताह से मौसमी बीमारियों का प्रकोप झेल रहे ग्राम पंचायत खोहिर के आश्रित ग्राम लुल्ह में रविवार को 50 वर्ष महिला फुलकुंवर चेरवा की मौत हो गई है. इससे 10 दिन पहले भी एक महिला की मौत हो गई थी. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक को उल्टी दस्त की शिकायत थी और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. दुगर्म व पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण महिला को स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल पाया, जिससे उसकी मौत हो गई. मौत की सूचना पर स्वास्थ विभाग की टीम गांव पहुंची और स्वास्थ शिविर लगाकर 42 ग्रामीणो का उपचार किया.  


चिकित्सक ने कहा हार्ट अटैक से हुई मौत 
स्वास्थ्य शिविर प्रभारी डॉ. बृजेश कुशवाहा ने बताया कि गांव में मौसमी बीमारी के कारण ग्रामीणों को उल्टी व दस्त की शिकायतें है। इससे पहले भी गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिविर लगाकर लोगों का उपचार किया था। चिकित्सक ने दावा किया कि महिला की मौत हार्टअटैक के कारण हुई है. गौरतलब है कि पिछले दो सप्ताह से गांव में मौसमी बीमारी का प्रकोप फैला हुआ है और दो लोगों की उल्टी दस्त के कारण मौतें भी हो चुकी है. इसके साथ ही कई ग्रामीणों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.  


स्वास्थ्य अमले पर उठे सवाल
बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार चिकित्सक कुछ और ही दावा कर रहे हैं. स्वास्थ्य अमले ने बकायदा पंचनामा तैयार कर महिला की मौत हार्टअटैक से होना बताते हुए ग्रामीणों से हस्ताक्षर भी कराया है. अब यहां सवाल खड़ा हो रहा है कि बगैर पोस्टमार्टम के चिकित्सकों को आखिर पता कैसे चला कि उक्त महिला की मौत कैसे हुई है. जिससे स्वास्थ्य अमले की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा हो रहा है.


ये भी पढ़ें  Chhattisgarh: भूख लगने पर खेत में घुसा हाथियों का जोड़ा, इलेक्ट्रिक फेंसिंग की चपेट में आने से एक की दर्दनाक मौत