Dantewada News: बस्तर (Bastar) संभाग की 12 विधानसभा सीटों पर सात नवंबर को ही प्रथम चरण का मतदान संपन्न हुआ है. ऐसे में एक बार फिर नक्सलियों ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले में  जमकर उत्पात मचाया है. जिले के किरंदुल (Kirandul) में मौजूद एनएमडीसी (NMDC) के आयरन ओर खदान में लगे वाहनों में नक्सलियों ने आगजनी की. दरअसल, धनतेरस के दिन सुबह आयरन ओर के प्लांट में लगे बड़े वाहनों का पूजा-पाठ किया गया.


वहीं शाम होते ही सादी वेशभूषा में नक्सली यहां पहुंचे और उन्होंने दो डंपर वाहनों में आग लगा दी. बताया जा रहा है कि इस दौरान वहां एनएमडीसी के कर्मचारी भी मौजूद थे. जिन्हें नक्सलियों ने एक जगह इकट्ठे रहने को कहा और फिर उनके सामने ही आगजनी की. इसके बाद वो प्लांट से लगे जंगल और पहाड़ के रास्ते से भाग निकले. इधर एनएमडीसी के कर्मचारियों ने मामले की जानकारी किरंदुल थाना के पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.


एनएमडीसी प्रबंधन को करोड़ों रुपयों का नुकसान


इस आगजनी से एनएमडीसी प्रबंधन को करोड़ों रुपयों का नुकसान हुआ है. ये घटना शुक्रवार की है. नक्सली किरंदुल में मौजूद एनएमडीसी आयरन और प्लांट के डिपॉजिट नंबर- 14 में पहुंचे और शाम होते ही यहां खड़े वाहनों में आग लगा दी. बताया जा रहा है कि नक्सलियों द्वारा इस  वारदात को अंजाम देने का  कारण डिपॉजिट नंबर -14 का विरोध करना है. नक्सली लंबे समय से डिपॉजिट नंबर- 14 में खुलने वाले आयरन ओर प्लांट का विरोध करते आ रहे हैं.


पहले भी नक्सलियों ने किया है विरोध


इससे पहले भी नक्सलियों ने कई बार पर्चे फेंककर इस प्लांट का विरोध किया है. शुक्रवार सुबह भी धनतेरस के मौके पर एनएमडीसी के सभी कर्मचारियों ने उत्खनन में इस्तेमाल होने वाले वाहनों का पूजा पाठ किया. उसके बाद काम शुरू किया, लेकिन शाम होते ही चारों ओर से जंगल और पहाड़ से घिरे इस प्लांट में करीब 20 से 30 की संख्या में नक्सली पहुंचे.  कर्मचारियों के मुताबिक नक्सलियों के हाथ में बंदूक और धारदार हथियार थे. 


कर्मचारियों को काम बंद करने की दी चेतावनी


कर्मचारियों के मुताबिक नक्सलियों ने वर्दी नहीं पहनी हुई थी. उन्होंने प्लांट में मौजूद सभी कर्मचारियों को इकट्ठे रहने को कहा और उसके बाद वाहनों के डीजल टैंक को फोड़कर उसमें आग लगा दी. इससे वाहन जलकर खाक हो गए. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने कर्मचारियों को काम बंद करने की चेतावनी भी दी और फिर आसानी से मौके से भाग निकले. बताया ये भी जा रहा है कि जिस वक्त नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया उस वक्त आसपास सुरक्षा में कोई भी जवान मौजूद नहीं था.
 
इसका फायदा उठाकर नक्सलियों ने इस वारदात का अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने काम बंद करने की चेतावनी भी कर्मचारियों को दी और फिर नक्सली  आसानी से  मौके से भाग निकले,  बताया जा रहा है कि जिस वक्त नक्सलियों ने आगजनी की उस वक्त प्लांट के आसपास सुरक्षा में कोई भी जवान मौजूद नहीं था , जिसका फायदा उठाकर नक्सलियों ने इस वारदात का अंजाम दिया.


पुलिस ने किया मामला दर्ज


पुलिस इस घटना की जानकारी लगने के बाद तुरंत मौके पर पुलिस बल को भेजी, लेकिन तब तक नक्सली मौके से भाग खड़े हुए थे. वहीं किरंदुल थाना प्रभारी ने कर्मचारियों की शिकायत पर अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया और आसपास गश्त बढ़ा देने की बात कही. वहीं इस घटना के बाद एनएमडीसी के कर्मचारियों में दहशत का माहौल भी बना हुआ है.


ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Election: छत्तीसगढ़ पहुंचे राजनाथ सिंह ने रेणुका सिंह के लिए मांगा वोट, कांग्रेस पर जमकर किया प्रहार