कांग्रेस ने महंगाई के मोर्चे पर केंद्र सरकार को घेरने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. छत्तीसढ़ में भी कांग्रेस महंगाई के खिलाफ बड़ी मुहिम शुरू करने जा रही है. इसके लिए कल यानी बुधवार को दुर्ग में होने वाली कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में रणनीती बनाई जाएगी. बैठक से पहले कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया रायपुर पहुंच गए है. कल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, सीएम भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के पदाधिकारी बैठक में शामिल होंगे.


10 किमी पैदल यात्रा करेंगे सीएम बघेल
मोहन मरकाम ने कहा कि बैठक में महंगाई के मुद्दे पर प्रदेश भर में पदयात्रा पर रणनीति बनाई जाएगी. इसकी शुरुआत 14 नवंबर को भिलाई में पदयात्रा के साथ होगी. सीएम भूपेश बघेल और मोहन मरकाम 10 किलोमीटर पदयात्रा करेगें और महंगाई के खिलाफ विरोध जताएंगे. कांग्रेस ने 29 नवंबर तक प्रदेश के कांग्रेस के 307 ब्लॉक में पदयात्रा करने रणनीति बनाई जा रही हैं.


बीजेपी ने उठाए पदयात्रा पर सवाल
उधर, बीजेपी ने कांग्रेस की पदयात्रा पर सवाल उठाए हैं. बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने राज्य में पेट्रोल डीजल पर वैट नहीं घटाने को लेकर कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने सवाल किया कि राज्य सरकार वैट में कमी क्यों नहीं कर रही है? उन्होंने कहा कि देश के 19 राज्यों ने अब तक वैट घटाएं हैं. क्या छत्तीसगढ़ भारत के अन्य राज्यों से अलग है? वैट के माध्यम से कांग्रेस की आय बढ़ गई है. सरकार को पहले 1800 करोड़ रुपये मिलते थे आज 4800 करोड़ मिल रहे हैं. राज्य सरकार केवल पैसा वसूली और उगाही का कार्य कर रही हैं.



ये भी पढ़ें:


इस कोर्स में IIT इंदौर और IIM इंदौर संयुक्त रूप से शुरू करने जा रहा है दो वर्षीय पाठ्यक्रम


Jharkhand High Court: अधिवक्ता को बगैर कारण बताए ले गई पटना पुलिस, झारखंड HC ने बिहार और झारखंड सरकार से मांगा जवाब