Two Year Course: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान इंदौर (IIT Indore) और भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM Indore) ने साझा पहल की है. डेटा विज्ञान और प्रबंधन में दो वर्षीय मास्टर ऑफ साइंस कार्यक्रम के तहत छात्रों को मौका देने की कवायद की गई है. नए पाठ्यक्रम के तहत डेटा साइंस एंड मैनेजमेंट में मास्टर ऑफ साइंस प्रोग्राम ऑनलाइन मोड में शुरू किया जा रहा है.

आईआईटी इंदौर और आईआईएम इंदौर की साझा पहल 

ऑनलाइन कार्यक्रम की पेशकश के लिए सितंबर में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे. प्रेस रिलीज में आईआईटी इंदौर के कार्यवाहक निदेशक प्रो. नीलेश कुमार जैन और आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रो. हिमांशु राय ने इस बारे में संयुक्त रूप से बताया. उन्होंने कहा कि डेटा विज्ञान और प्रबंधन मास्टर डिग्री कार्यक्रम है जिसमें डेटा, प्रौद्योगिकी, लोग और उद्यम रणनीति-चार स्तंभ हैं. आईआईएम इंदौर के निदेशक डॉ हिमांशु राय ने कहा, “हम सिंक्रोनस मोड में डेटा साइंस एंड मैनेजमेंट में मास्टर प्रोग्राम की पेशकश करेंगे.

डेटा विज्ञान और प्रबंधन में दो वर्षीय मास्टर ऑफ साइंस कार्यक्रम

200 प्रतिभागियों आईआईएम इंदौर और आईआईटी इंदौर दोनों से अपनी पसंद के ऐच्छिक विषय चुन सकेंगे और दोनों संस्थानों के संकाय सदस्यों के साथ बातचीत करने का मौका मिलेगा, जिससे उनके कौशल और ज्ञान में वृद्धि होगी." बताया जा रहा है कि साझा पाठ्यक्रम डेटा विज्ञान और प्रबंधन में कार्यरत अधिकारियों की हर आवश्यकता को पूरा करने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है. फिलहाल, साझा कार्यक्रम ऑनलाइन मोड में शुरू हो रहा है और माना जा रहा है कि तकनीक और प्रबंधन का संगम ऑफलाइन मोड में सामने आएगा.

Tamil Nadu Rains: चेन्नई समेत कई शहरों में भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त, मछुआरों को खास सलाह, स्कूल-कॉलेज भी बंद

Know about Sushen Mohan Gupta: कौन है सुशेन मोहन गुप्ता? बीजेपी ने Rafale Scam में उछाला है इस बिचौलिए का नाम