छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार को कांग्रेस ने पूरे छत्तीसगढ़ में चक्काजाम कर आर्थिक नाकेबंदी की.

इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नेशनल और स्टेट हाइवे पर मालवाहक भारी वाहनों का चक्काजाम कर बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. 

एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ की सरकार रायपुर से नहीं बल्कि अहमदाबाद से चल रही है.  भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि पूरी सरकार अडानी के लिए काम कर रही है.

बीजेपी के आरोपों का जवाब देते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि अगर मेरे कार्यकाल में जंगलों की कटाई हुई थी तो 18 महीने बीतने के बावजूद अब तक उस मामले में एक भी FIR क्यों नहीं हुई. चक्काजाम में पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजा बरार भी शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें: Chhattisgarh: जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर पूर्व CM भूपेश बघेल का बड़ा दावा, कहा- 'ये भयंकर तूफान की...'