Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय अपने दो दिन के प्रवास पर बस्तर पहुंचे हुए हैं. मुख्यमंत्री प्रवास के पहले दिन चित्रकोट पर्यटन स्थल में आयोजित बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल हुए और बैठक के बाद बस्तर जिले के सेड़वा में बने सीआरपीएफ 241 बस्तरिया बटालियन के हेड क्वार्टर भी पहुंचे जहां उन्होंने जवानों से मुलाकात की.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जवानों के बीच कैंप में रहकर ही रात का विश्राम किया. इस बीच सीएम के आने पर 241 बटालियन के सीईओ ने उनका स्वागत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने नक्सल मोर्चे पर तैनात बस्तरिया बटालियन की महिला कमांडो और जवानों से भी मुलाकात की. इस दौरान सीएम विष्णु देव साय के साथ डीजीपी अशोक जुनेजा, एडीजी विवेकानंद सिन्हा, आईजी सुंदरराज पी एसपी, कलेक्टर और CRPF के बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे. सीएम ने किया जवानों के साथ भोजनछत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ 241 बस्तरिया बटालियन के जवान और महिला कमांडो बस्तर जिले के अलग अलग नक्सल प्रभावित जिलों में तैनात है और महिला कमांडो भी नक्सल ऑपरेशन में भाग ले रही है. इन महिला कमांडो और जवानों के बीच मुख्यमंत्री ने हौसला बढ़ाते हुए बस्तर के नक्सल मुक्त करने के लिए महिला कमांडो का महत्वपूर्ण योगदान बताया है.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने जवानों और कमांडो के साथ भोजन भी किया. बटालियन की सभी महिला कमांडो और जवानों ने अपना-अपना परिचय देते हुए नक्सल ऑपरेशन के दौरान अपने अनुभवों को साझा किया. जवानों ने मुख्यमंत्री से कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा किए गए दावे के मुताबिक साल 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने के लिए कटिबद्ध है. दंतेवाड़ा में करेंगे देवी दर्शनमुख्यमंत्री विष्णु देव साय को सीआरपीएफ अधिकारियों और जवानो के द्वारा स्मृति चिन्ह भी भेंट की गई. इसके साथ ही बटालियन में तैनात सीआरपीएफ की महिला कमांडो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया. कार्यक्रम के बाद सीएम ने जवानों के साथ खाना खाया और रात्रि विश्राम सीआरपीएफ के कैंप में किया.
सीएम अपने बस्तर प्रवास के दूसरे दिन मंगलवार को सीआरपीएफ कैम्प दंतेवाड़ा जिले के लिए रवाना होंगे और दंतेश्वरी देवी के मंदिर पहुंचेंगे जहां दर्शन करने के बाद सीएम राजधानी रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें- CM साय की मौजूदगी में हुई बस्तर आदिवासी विकास प्राधिकरण की पहली बैठक, 75 करोड़ का बजट पास