Bhilai News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में 2023 विधानसभा चुनाव ( 2023 Assembly Elections) होने हैं और उसके लिए मात्र कुछ ही महीने बचे हुए हैं. ऐसे में सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस को घेरने के लिए विपक्ष पर बैठी भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. विपक्षी पार्टियां अब लगातार प्रदर्शन और आंदोलन पर उतर आई है. कुछ ऐसा ही नजारा छत्तीसगढ़ के दुर्ग के भिलाई नगर निगम (Bhilai Municipal Corporation) में देखने को मिला जहां भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने 7 सूत्री मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया.


7 सूत्री मांगों को लेकर भाजयुमो नेताओं ने किया निगम का घेराव
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर भिलाई नगर निगम के मुख्य कार्यालय के सामने जमकर प्रदर्शन किया.  इस दौरान प्रदर्शनकारी मुख्य प्रवेश गेट को तोड़कर भीतर प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन पहले से मौजूद बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों ने उन्हें रोक दिया. जिसके कारण पुलिस और भाजयुमो के बीच झूमा झटकी भी देखने को मिला.


पुलिस और भाजयुमो नेताओं में हुई झड़प
भिलाई नगर निगम के वार्ड 30 और 31 के साथ ही, कैंप क्षेत्र में सड़क संधारण और पार्क की बदहाल स्थिति को सुधारने सहित मूलभूत सुविधाओं के विस्तार को लेकर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भिलाई नगर निगम के मुख्य कार्यालय में जमकर प्रदर्शन किया. अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शनकारी और पुलिस के साथ झूमाझटकी भी हुई. क्योंकि ये लोग बेरिकेड्स को तोड़कर आयुक्त कार्यालय में दाखिल होना चाहते थे. लेकिन पहले से मौजूद पुलिस के जवानों ने उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया.


मांग पूरी नहीं हुई तो भाजयुमो नेताओं ने उग्र आंदोलन की चेतावनी
इसके बाद भाजयुमो के पूर्व मंडल अध्यक्ष शुभम सिंह के साथ पांच लोगो नगर निगम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने के भीतर भेजा गया. ज्ञापन देने के बाद शुभम सिंह का कहना था कि नगर निगम के अधिकारी जानबूझकर जिन वार्डो में भाजपा के पार्षद है. उन वार्ड में मूलभूत विकास का कार्य नहीं कर रहे है. इसके अलावा सड़को और पार्कों की स्थिति भी बेहाल है. जिसको लेकर कई बार जोन आयुक्त को ज्ञापन के माध्यम से संज्ञान में लाने का प्रयास किया गया है. लेकिन निष्कर्ष नहीं निकल पाया. तब ये प्रदर्शन किया गया है. नगर निगम को एक सप्ताह का समय दिया गया है. इसके बाद भी कार्य नहीं होगा तो उग्र प्रदर्शन भी किया जायेगा.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में सियासी हलचल तेज, संगठन के बाद अब कैबिनेट में फेरबदल के संकेत