Raipur News:  छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों का 6 अक्टूबर से ओलंपिक शुरू होने वाला है. इसके लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने पूरी कार्ययोजना बना ली गई है, जिसे जारी कर दिया गया है. 6 स्तरों में होने वाले छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के आयोजन की जिम्मेदारी पंचायत एवं ग्रामीण विकास और नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को सौंपी गई है. 6 अक्टूबर से 6 जनवरी 2023 तक छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेला जाएगा. इसमें दलीय और एकल श्रेणी में 14 तरह के पारम्परिक खेलों को शामिल किया गया है. 


6 अक्टूबर से शुरू हो रहा है छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 


दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछली कैबिनेट बैठक में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक कराने का फैसला किया था. इसके बाद अब खेलों के चरणबद्ध आयोजन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इसमें खेल विधाओं के लिहाज से दलीय और एकल श्रेणी भी निर्धारित की गई है. दलीय श्रेणी के तहत गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बांटी (कंचा) जैसी खेल विधाएं शामिल की गई हैं जबकि एकल श्रेणी की खेल विधा में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़ और लम्बी कूद शामिल है.


गांव के क्लब से लेकर राज्य तक 6 स्तरों पर होंगे आयोजन 


छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में 6 स्तर निर्धारित किए गए हैं. इन स्तरों के अनुसार ही खेल प्रतियोगिता के चरण होंगे. इसमें गांव में सबसे पहला स्तर राजीव युवा मितान क्लब का होगा. वहीं दूसरा स्तर जोन है, जिसमें 8 राजीव युवा मितान क्लब को मिलाकर एक क्लब होगा. फिर विकासखंड/नगरीय क्लस्टर स्तर, जिला, संभाग और अंतिम में राज्य स्तर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी.


इन तारीखों को होगा खेलों का आयोजन


छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में सबसे पहले राजीव युवा मितान क्लब स्तर के आयोजन 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2022 तक होंगे. वहीं जोन स्तर के आयोजन 15 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2022 तक खेले जाएंगे. विकासखंड स्तर पर खेल 27 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक आयोजित किए जाएंगे. जिला स्तर पर 17 नवम्बर से 26 नवम्बर तक प्रतियोगिताएं होंगी. संभाग स्तर पर आयोजन 5 दिसम्बर से 14 दिसम्बर के बीच होगा. वहीं राज्य स्तर पर छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का अंतिम चरण 28 दिसम्बर 2022 से 6 जनवरी 2023 तक खेला जाएगा.


ओलम्पिक में कौन ले सकेगा भाग
छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में आयु वर्ग को तीन भागों में बांटा गया है. इसमें पहला वर्ग 18 वर्ष की आयु तक, फिर 18-40 वर्ष आयु सीमा तक, वहीं तीसरा वर्ग 40 वर्ष से अधिक उम्र के लिए है. इस प्रतियोगिता में महिला और पुरुष दोनों वर्ग में प्रतिभागी होंगे.