Chhattisgarh Board CGBSE Class 10th & 12th Quarterly Time Table 2022 Released: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) ने क्लास दसवीं और बारहवीं की तिमाही परीक्षा (CGBSE Class 10th & 12th Quarterly Exam 2022) का टाइम टेबल (CGBSE Class 10th & 12th Quarterly Exam 2022 Time Table) रिलीज कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की सीजीबीएससई की दसवीं और बारहवीं की तिमाही परीक्षा दे रहे हों, वे बोर्ड (Chhattisgarh Board) की आधिकारिक वेबसाइट से क्वार्टर एग्जाम (Chhattisgarh Board Quarter Exam 2022) की डेटशीट चेक कर सकते हैं.


इस वेबसाइट से करें चेक –


छत्तीसगढ़ बोर्ड दसवीं और बारहवीं की तिमाही परीक्षा का टाइम टेबल देखने के लिए आपको सीजीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – cgbse.nic.in नोटिस में दी जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ बोर्ड क्वार्टर एग्जाम 26 सितंबर 2022 से शुरू होंगे और 01 अक्टूबर 2022 तक चलेंगे. जहां तक परीक्षा की टाइमिंग की बात है तो एग्जाम दोपहर में दो से चार बजे के बीच आयोजित किया जाएगा.


कब होंगे क्लास 9वीं और 11वीं के एग्जाम –


छत्तसीगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की क्लास नौंवी और ग्यारहवीं की परीक्षाएं भी 26 सितंबर 2022 से शुरू होंगी और 01 अक्टूबर 2022 तक चलेंगी. इन परीक्षा की टाइमिंग होगी सुबह ग्यारह से एक बजे की.


इन आसान स्टेप्स से चेक करें टाइम-टेबल –



  • टाइम टेबल चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी cgbse.nic.in पर.

  • यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा – ‘Time Table – 10th & 12th Quarterly Exam 2022-23’. इस लिंक पर क्लिक करें.

  • इतना करते ही एख पीडीएफ आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.

  • यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो भविष्य के लिए एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.


टाइम-टेबल देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


UPSSSC Forest Inspector Bharti 2022: यूपी में फॉरेस्ट इंस्पेक्टर के पदों पर निकली बंपर नौकरियां, जानें कब से शुरू होंगे आवेदन और क्या है लास्ट डेट


Rajasthan BSTC D.El.Ed Exam 2022: राजस्थान डीएलएड परीक्षा की तारीख घोषित, जानिए कब तक रिलीज होंगे एडमिट कार्ड, क्या है ताजा अपडेट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI