Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में ब्लैक कोबरा के रेस्क्यू का एक वीडियो इन दिनों काफी चर्चा में है. वायरल वीडियो में एक शख्स ब्लैक कोबरा के सामने बैठा और बाद में उसका रेस्क्यू करता है. शख्स ब्लैक कोबरा को अपने कंधे पर लिटा लेता है. दरअसल ये शख्स एक स्नेक कैचर है, जिसका नाम अमर गुप्ता है.
अमर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटौर रहे हैं. वजह है उनका साहसी काम और समाज के लिए की गई निस्वार्थ सेवा. अमर पिछले 4 सालों से लगातार सांपों को रेस्क्यू कर रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि इस दौरान वे 5000 से 7000 सांपों को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ चुके हैं.
निशुल्क सेवा करते हैं स्नेक मैन अमन गुप्ता
अमर गुप्ता का कहना है कि वे यह काम पूरी तरह निशुल्क करते हैं. जब भी उन्हें किसी इलाके से सांप निकलने की सूचना मिलती है, वे तुरंत मौके पर पहुँचते हैं. अपने अनुभव और खास तकनीक की मदद से वे सांपों को बिना नुकसान पहुँचाए पकड़ते हैं और बाद में जंगल में छोड़ देते हैं.
सिर्फ इतना ही नहीं, अमर गुप्ता लोगों में जागरूकता फैलाने का भी काम कर रहे हैं. वे स्कूलों और गाँवों में जाकर लोगों को बताते हैं कि सांप को देखते ही घबराना नहीं चाहिए और न ही उसे मारना चाहिए. अमर समझाते हैं कि अधिकतर सांप इंसानों पर हमला नहीं करते, बल्कि डर की वजह से काटते हैं. वे यह भी बताते हैं कि सांप काटने की स्थिति में क्या प्राथमिक कदम उठाने चाहिए.
रोजगार के लिए भटक रहे हैं अमर गुप्ता
हालांकि, इतनी मेहनत और सेवा के बावजूद अमर गुप्ता को आज भी कोई सरकारी मान्यता या नौकरी नहीं मिली है. अमर कई बार सरकार से रोजगार देने की गुहार लगा चुके हैं, ताकि वे और बेहतर तरीके से इस काम को जारी रख सकें. उनका कहना है कि अगर उन्हें स्थायी नौकरी मिल जाए, तो वे और भी बड़े स्तर पर लोगों को जागरूक कर पाएंगे.
अमर गुप्ता का मानना है कि सांप पारिस्थितिकी तंत्र का अहम हिस्सा हैं और इन्हें बचाना जरूरी है. उनके प्रयास न केवल इंसानों की जान बचाते हैं, बल्कि वन्यजीव संरक्षण में भी बड़ी भूमिका निभाते हैं. फिलहाल, लोग अमर के काम की सराहना कर रहे हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि सरकार जल्द ही उनकी मांग पर ध्यान देगी.
ये भी पढ़ें-
Watch: रिहायशी इलाके में घुसा मगरमच्छ, लोगों ने गोद में उठाया, घटना का वीडियो वायरल