MP News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी शहर में इन दिनों मगरमच्छ निकलने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. शहर की करौंदी कॉलोनी में एक मगरमच्छ दिखाई दिया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. लेकिन हैरानी की बात यह रही कि लोग मगरमच्छ से दूर जाने के बजाय उसे पकड़ने में जुट गए.
मगरमच्छ को गोद में उठाकर बनावाया वीडियो
जानकारी के अनुसार, रात करीब 9 बजे कॉलोनी के लोगों ने मगरमच्छ को देखा. पहले तो सभी डरकर पीछे हट गए, लेकिन कुछ युवकों ने हिम्मत दिखाई और रस्सी की मदद से मगरमच्छ को काबू में कर लिया.
उन्होंने उसके मुंह को रस्सी से कसकर बांधा और फिर गोद में उठाकर फोटो और वीडियो बनाने लगे. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक युवक मगरमच्छ को गोद में लिए हुए है, जबकि बाकी लोग मोबाइल से वीडियो शूट कर रहे हैं.
वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को सुरक्षित स्थान पर छोड़ा
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक कॉलोनी के लोग मगरमच्छ को पकड़ चुके थे. बाद में टीम ने मगरमच्छ को अपने कब्जे में लेकर सुरक्षित स्थान पर छोड़ने की तैयारी की. वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों को चेतावनी दी है कि इस तरह का कदम बेहद खतरनाक हो सकता है और इसकी बजाय तुरंत विभाग को सूचना दें.
शिवपुरी शहर में इन दिनों मगरमच्छ निकलने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. कुछ दिन पहले शिवा नगर, छत्री कॉलोनी रोड और जाधव सागर के पास भी इसी तरह के मामले सामने आए थे. बारिश के मौसम में यह समस्या और ज्यादा बढ़ जाती है.
ये भी पढ़ें-
Watch: अलीगढ़ नगर निगम की लापरवाही का वीडियो देख लो, स्कूल जा रहा छात्र नाले में गिरा