Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में मिलावटी शराब बिक्री के मामले में वायरल वीडियो के आधार पर आबकारी आयुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है. आबकारी आयुक्त ने काम करने वाले चार लोगों को ब्लैक लिस्टेड कर सेवा से पृथक कर दिया गया है. इसके साथ ही प्रभारी अधिकारी आबकारी उप निरीक्षक को भी निलंबित कर दिया गया है. इस कार्रवाई के बाद आबकारी विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.


शराब में मिलावट का वीडियो वायरल


बता दें कि, सरगुजा में समय-समय पर शराब में मिलावट किए जाने का मामला सामने आते रहता है. आबकारी विभाग की मदद से दुकानों में शराब की बोतलों में पानी मिलाकर बेचने की अनेकों घटनाएं सामने आ चुकी है. वहीं हाल ही में मिलावट का एक और मामला सामने आया था. हालांकि यह वीडियो एक माह पुराना बताया जा रहा है लेकिन हाल ही में दुकान में ही काम करने वाले एक कर्मचारी ने इसे वायरल कर दिया था. वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कुछ कर्मचारी शराब की सीलबंद बोतलों को खोलकर उसमें से शराब को एक बाल्टी में भर रहे है और उसमें पानी मिलाकर फिर से पैक किया जा रहा है. इसके साथ ही निकाली गई शराब को खाली बोतलों में भरकर बेचा जाता है. शराब में की गई मिलावट से शराब पीने वालों को नुकसान हो रहा है जबकि इस अवैध कारोबार के माध्यम से लाखों रुपए का घोटाला भी किया जाता है. 


आबकारी आयुक्त ने मामले को गंभीरता से लिया 


वीडियो वायरल होने के बाद रायपुर से आबकारी आयुक्त ने मामले को गंभीरता से लिया और मामले की जांच के निर्देश दिए थे. जांच के दौरान मिलावट की पुष्टि होने के बाद आबकारी आयुक्त ने विक्रयकर्ता ब्रिज बिहारी गुप्ता, विजय नंद राजवाड़े, मल्टीपर्पस वर्कर सुरेश कुमार राजवाड़े व सुरक्षा गार्ड रामसेवक तिर्की को ब्लैक लिस्टेड करने के साथ ही सेवा से पृथक कर दिया गया है. इसके साथ ही इस मामले में घोर लापरवाही को देखते हुए प्रभारी अधिकारी आबकारी उप निरीक्षक सौरभ साहू को भी निलंबित किया गया है. निलंबित आबकारी उप निरीक्षक को संभागीय उड़न दस्ता कार्यालय में अटैच किया गया है.


इस कार्रवाई के बाद आबकारी विभाग में हड़कंप मचा हुआ है लेकिन बड़ी बात तो यह है कि वीडियो वायरल होने व वस्तु स्थिति से अवगत होने के बाद भी स्थानीय अधिकारियों द्वारा अपनी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिससे स्थानीय अधिकारियों की कार्यशैली भी सवालों के घेरे में है.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में 12 मरीज पॉजिटिव