Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे है. पिछले 24 घंटे में 12 लोग कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. इसके साथ राज्य में कुल एक्टिव केस बढ़कर 31 हो गए है. सबसे ज्यादा मामला दुर्ग जिले में सामने आए है. दुर्ग से 6, रायगढ़ 2, रायपुर, राजनांदगांव, जांजगीर चांपा और बस्तर में 1-1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. बाकी जिले में कोई नया मरीज नहीं मिला है.


दुर्ग में सबसे ज्यादा नए संक्रमितों की पहचान


दरअसल, छत्तीसगढ़ हेल्थ विभाग ने शनिवार को प्रदेश भर में 4255 सैंपलों की जांच किया है. इसमें से 12 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए है. इसके अनुसार प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.28 प्रतिशत रहा है. इसके बाद कुल एक्टिव केस की बात किया जाए तो पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा दुर्ग जिले में 13 पॉजिटिव मरीज है. मोहला मानपुर में 1, रायपुर 7, गरियाबंद 1, बिलासपुर 1, रायगढ़ 4, जांजगीर चांपा 1, बस्तर 3 और कांकेर जिले में 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज है.


छत्तीसगढ़ में कोरोना से 14 हजार लोगों की मौत


राज्य में अब तक कुल 11 लाख 87 हजार 729 पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई है. इसमें से 11 लाख 73 हजार 508 लोग कोरोना से ठीक हो चुके है. हालांकि कोरोना महामारी से अब तक राज्य में 14 हजार 190 लोगों की मौत हो चुकी है. ज्यादातर कोरोना से मौत के आंकड़े पहली और दूसरी लहर के है. अब फिर पिछले एक सप्ताह से कोरोना के मामले बढ़ने लगे है. लेकिन राहत की बात ये है कि इस बार किसी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. हालांकि रोजाना नए मामले बढ़ने से एक बार फिर लोगों में महामारी को लेकर दहशत है.


देश में फिर बढ़ने लगा कोरोना के नए मामले


गौरतलब है की पिछले एक सप्ताह से देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना के एक और वेरिएंट जेएन 1 से सतर्क रहने का आग्रह किया है. एहतियाती कदम उठाए जाने की अपील की गई है. इसके बाद देश में जेएन 1 को लेकर सतर्कता बढ़ गई है. हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन का मानना है कि जेएन 1 में जोखिम कम है पर नजर रखनी होगी. वहीं छत्तीसगढ़ में अब तक जेएन 1 की पुष्टि नहीं हुई है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में BJP ने 11 लोकसभा सीटों पर जीत के लिए कसी कमर, जानें क्या है अगले 4 महीने की प्लानिंग?