Chhattisgarh News: प्रतिभा किसी मौके की मोहताज नहीं होती, देर से ही सही पर अपना रास्ता ढूंढ ही लेती है. छत्तीसगढ़ में पिता के साथ बाजार में दिन भर सब्जियां बेचने वाला बबलू भी एक ऐसी ही प्रतिभा का नाम है, जिसने कठिनाइयों के बीच अपनी कोशिशों से कभी मुंह नहीं मोड़ा. ऐसे में मेहनत रंग लाई और अब वह अफसर बन गया है.


दरअसल, कोरबा जिले के सीतामढ़ी क्षेत्र का निवासी बबलू गुप्ता वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्त हुआ. इस मुकाम पर पहुंचने के लिए उन्होंने न तो महंगी कोचिंग क्लास की और न ही कोई शॉर्टकट अपनाया. बबलू ने अपनी मेहनत के बूते अपना लक्ष्य हासिल किया. उनके पिता संतोष गुप्ता बाजार में आलू-प्याज बेचकर घर खर्च चलाते हैं. इस काम में बबलू भी उनका हाथ बंटाते थे. 


बचपन से ही थे मेधावी छात्र
बबलू ने जब सिविल सर्विस की तैयारी करने का फैसला किया, तो उनके पास कोचिंग करने के लिए पैसे नहीं थे. इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और दिन-रात मेहनत कर जीएसटी इंस्पेक्टर बनने में सफल हुए. बब्लू बचपन से ही पढ़ाई में अच्छे थे, इसलिए उनके पिता ने उन्हें पढ़ाई करने से कभी नहीं रोका. बबलू ने रानी रोड स्थित गायत्री स्कूल से 2015 में 12वीं में 95.6 प्रतिशत नंबर लाकर छत्तीसगढ़ मेरिट सूची में 5वीं रैंक हासिल की थी. इसके बाद से वह लगातार मेहनत करते रहे और 2020 में एसएससी परीक्षा के समय पढ़ाई के साथ-साथ बुधवारी बाजार में बड़े भाई गोपाल गुप्ता के साथ आलू-प्याज भी बेचा करते थे.


बबलू कभी असफलताओं से नहीं हारे
वहीं 2018 में बबलू पोस्ट ऑफिस में जीडीएस के रूप में सेलेक्ट हुए और बतौर पोस्टमैन अपनी सेवाएं दी. साथ ही 2018 में ही रेलवे ग्रुप डी क्लियर किया, लेकिन फिजिकल में रह गए. इसके बाद 2019 में रेलवे एनटीपीसी तीन नंबर से रह गया. इसके बाद बबलू ने पोस्ट ऑफिस में काम करते हुए 2020 में एसएससी सीजीएल का पहला अटेम्ट दिया, लेकिन सफलता नहीं मिली. फिर 2021 में एसएससी एमटीएस पहली बार में ही क्लियर कर लिया. वहीं 2022 में एसएससी सीएचएसएल परीक्षा क्लियर की पर मेन्स में रह गए. 


2023 में मिली ऑल इंडिया रैंक 641 
इसके बाद 2022 में ही एसएससी सीपीओ सब इंस्पेक्टर का एग्जाम क्लियर किया, लेकिन चेस्ट 2 सेंटीमीटर कम पड़ गया और उसमें भी सेलेक्ट नहीं हो पाए. फिर 2022 में एसएससी सीजीएल फिर से क्लियर किया, लेकिन मेन्स में 0.9 नंबर से रह गया. इन असफलताओं से भी वह हिम्मत नहीं हारे और हौंसला बनाए रखा. आखिरकार अब एसएससी सीजीएल 2023 क्लियर किया और ऑल इंडिया रैंक 641 लाकर जीएसटी (एक्साइज इंस्पेक्टर) बन गए. बबलू ने इस परीक्षा को भी एमटीएस के पद पर काम करते हुए क्लियर किया. एमटीएस के रूप में अभी वह केंद्रीय लोक निर्माण विभाग बिलासपुर में पदस्थ हैं.



ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में CM पर सस्पेंस बरकरार, जेपी नड्डा से मिलीं रेणुका सिंह, 30 मिनट चली मुलाकात