Raipur news: छत्तीसगढ़ में सरकारी वेकेंसी के लिए नोटिफिकेशन का सिलसिला जारी है. युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. भुपेश सरकार अब आईटीआई में भर्ती करने जा रही है. इसके लिए व्यापम ने 366 पदों में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसमें इच्छुक युवा 8 मई से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. ये वेकेंसी केवल राज्य के मूल निवासियों के लिए है. 


8 मई से आवेदन होगा शुरू


दरअसल, शुक्रवार देर रात को रोजगार और प्रशिक्षण विभाग की ओर से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण अधिकारी के 366 खाली पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल के जरिए से इन पदों पर भर्ती की जाएगी. वहीं ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 8 मई को सुबह 10 बजे शुरू होगी. 


आईटीआई में इन पदों पर है वेकेंसी


विभाग की ओर से जारी विज्ञापन के अनुसार इंफारमेंशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटेनेंस (Information and communications technology system maintenance का 01


इलेक्ट्रिशियन (Electrician) के 51


कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (Computer Operator and Programing Assistant) के 86, 


कारपेंटर (Carpainter) के 02, 


टर्नर (Turner) के 06, 


ड्राईवर कम मैकेनिक (Driver Cum mechanic) के 06, 


ड्राफ्ट्समेन मैकेनिकल (Draftsman mechanical) का 01, 


फिटर ( fiter) के 48, 


मशीनिष्ट (machinist) के 04, 


मशीनिष्ट ग्राइंडर(machinist grinder) के 01, 


मेसन (बिल्डिंग कंस्ट्रक्टर) Mason (building constructor) का 01, 


मैकेनिक ट्रैक्टर( Mechanic Tractor) के 02,


मैकेनिक डीजल ( Mechanic Diesel) के 32,


मैकेनिक मोटर व्हीकल ( Mechanic motor vehicle) के 05, 


मैकेनिक रेफ्रिजेरेशन एंड एयर कंडीशनर (Mechanic refrigerations and air conditioner) के 02,


वर्कशॉप कैलकुलेशन और इंजीनियरिंग ड्रॉइंग (Workshop calculation and engineering drawing)  के 72, 


वायरमैन (Wireman) के 02, 


वेल्डर ( Welder) के 30, 


शीट मेटल वर्कर (Sheet metal worker)का 01,


सेक्रेटेरियल प्रेक्टिस (अंग्रेजी) (Secretarial Practice) के 02, 


सिविंग टेक्नोलॉजी (Siving technology) के 06, 


हॉस्पिटल हाउस कीपिंग ( Hospital Housekeeping)के 02


एम्प्लॉयबिटी स्किल (Employability Skill) के 03 


कुल 366 पदों पर होगी भर्ती. 


अलग से जारी की जाएगी परीक्षा की तारीख


व्यापम ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि युवाओं को शैक्षणिक अनुभव, आयु सीमा, निर्देश, परीक्षा योजना, चयन प्रक्रिया, पाठ्यक्रम और पदों का आरक्षण आदि की पूरी जानकारी व्यापम के वेबसाईट http://vyapam.cgstate.gov.in पर पर देख सकते है. इसके अलावा ये भी बताया गया है कि खाली पदों की संख्या, ट्रेड और विषय में परिवर्तन किया जा सकता है. प्रतियोगी परीक्षा की तारीख व्यापम अलग से जारी की जाएगी.


ये भी पढ़ें - Chhattisgarh News: ग्राहक बनकर आया चोर ज्वेलरी शॉप से ले उड़ा 12 सोने की चेन, सीसीटीवी में वारदात कैद