Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार को शहरवासियों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ सकता है. शहर के 33 पानी टंकियों को 10 घंटे के लिए शटडाउन किया जाएगा. नगर निगम रायपुर ने एक सूचना जारी की है. इसके अनुसार शहरवासियों को पानी सप्लाई की जाने वाली 80 और 150 एमएलडी इंटेकवेल रॉ वाटर इंटर कनेक्शन पाईप लाईन का लीकेज का मरम्मत कार्य किया जाएगा.


क्या है कारण
दरअसल, रायपुर शहर की प्यास खारुन नदी के पानी बुझती है. फिल्टर प्लांट के जरिए से पानी साफ कर शहर के करीब 20 लाख आबादी को पानी सप्लाई किया जाता है. लेकिन पाइप लाइन में खराबी आने के कारण शुक्रवार को दिन भर इसका मरम्मत का कार्य किया जाएगा. नगर पालिक निगम रायपुर की जल कार्य समिति के अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग ने बताया कि सरिता इंटेकवेल के मेन हेडर में लगे वाल्व और एनआरवी को बदलने 80 एवं 150 एमएलडी इंटेकवेल रॉ वाटर इंटर कनेक्शन पाईप लाईन की लीकेज, मरम्मत एवं आईएचपी द्वारा सुधार कार्य किया जाएगा. इसके चलते 28 जनवरी को सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक 10 घंटे का शटडाउन किया जाएगा. 


कहां कहां होगा जल संकट
80 और 150 एमएलडी फिल्टरप्लांट से शहर के 33 बड़ी पानी टंकियों में पानी सप्लाई किया जाता है. अब शुक्रवार को दिनभर के पाइप लाइन में मरम्मत कार्य किया जाएगा तो दिनभर पानी सप्लाई नहीं होगी. इनमे डंगनिया, गंज, गुढ़ियारी, राजेन्द्र नगर, तेलीबांधा, शंकर नगर, खमतराई, भनपुरी, ईदगाहभाठा पुरानी टंकी, श्यामनगर, भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डी. डी. नगर, ईदगाहभाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवन्ति विहार, मण्डी, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी एवं देवपुरी में जल संकट हो सकता है.


10 घंटे होगा शटडाउन
शहरवासियों के लिए पानी टंकियों में शुक्रवार सुबह नियमित रूप से पानी आएगा लेकिन आठ बजे के बाद अगले 10 घंटे तक शटडाउन होने के दौरान ओवरहेड टैंक में जल का भराव नहीं किया जाएगा. मरम्मत कार्य पूर्ण होने के बाद नियमित रूप से 29 जनवरी की सुबह से सभी पानी टंकियों में जल आपूर्ति किया जाएगा. 33 पानी टंकियों के अतिरिक्त जलागारों एवं पावरपम्पों से जलप्रदाय यथावत जारी रहेगा.


ये भी पढ़ें-


Chattisgarh Noni Sashaktikaran 2022: क्या आपकी दो बेटियां हैं? अप्लाई करें और पाएं 20 हजार की नकद राशि, जानिए- स्कीम के बारे में


Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना का तांडव जारी, जनवरी में अब तक इतने मरीजों की हो चुकी है मौत