Kalicharan Case: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान करने वाला कालीचरण अब दो दिन के लिए पुलिस रिमांड पर रहेगा. रायपुर कोर्ट ने कालीचरण के वकीलों की दलील अस्वीकार कर दिया है. कालीचरण को पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. इस दौरान रायपुर कोर्ट में बड़ी संख्या कालीचरण के समर्थकों ने नारेबाजी की. इसको कंट्रोल करने के लिए भारी पुलिस बल को भी तैनात किया गया था. 



सवालों का नहीं दिया जवाब
दरअसल गुरुवार सुबह चार बजे रायपुर पुलिस ने कालीचरण को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर रायपुर कोर्ट में पेश किया है. वहीं कोर्ट के फैसले के बाद कालीचरण ने बयान से हुए बवाल के बाद पहली बार एबीपी न्यूज से बात की है. कालीचरण ने सिर्फ ओम काली कहा है. बार बार सवाल पूछने के बाद भी कालीचरण का एक ही जवाब सामने आया ओम काली. इतना सब कुछ होने के बाद भी कालीचरण मुस्कुराते हुए पुलिस रिमांड पर चला गया. 

गिरफ्तारी पर आपत्ति
वहीं कोर्ट के फैसले पर कालीचरण के वकील शरद मिश्रा ने रायपुर पुलिस की गिरफ्तारी पर आपत्ति जताई है. पूरी प्रक्रिया को विधि का उल्लंघन बताया है. शरद मिश्रा ने एबीपी न्यूज से बातचित के दौरान बताया कि गिरफ्तारी की प्रक्रिया के खिलाफ हमारी दलील कोर्ट में रखी गई. लेकिन कोर्ट ने हमारी दलील को अस्वीकार कर दिया है. एक जनवरी को अगली सुनवाई के दिन बेल के लिए विधिक सलाह लेकर अर्जी लगाई जाएगी. शरद मिश्रा ने रायपुर पुलिस पर राजद्रोह के मामले में जानकारी नहीं देने का आरोप लगाया है. रायपुर पुलिस ने गिरफ्तारी की प्रक्रिया को अवैधानिक बताया है.

लगातार होता रहा हंगामा
फिलहाल कालीचरण एक जनवरी तक पुलिस रिमांड पर रहेंगे. लेकिन कालीचरण के समर्थकों ने लगातार हंगामा जारी रखा है. कालीचरण के कोर्ट में पहुंचने से पहले ही बड़ी संख्या में आज कालीचरण के समर्थक कोर्ट परिसर पर हंगामा करते रहे हैं. राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी हुई है. गिरफ्तारी को पूरी तरह से गलत बताया गया. वहीं हंगामे के बाद रायपुर पुलिस ने भारी तादात में पुलिस बल तैनात किया और कालीचरण को कोर्ट में पेशी की प्रक्रिया पूरी करवाई.


ये भी पढ़ें-


इटावा: वैक्सीन की दूसरी डोज़ नहीं लेने पर रुका 849 कर्मचारियों का वेतन, जल्द टीका लगवाने के निर्देश


Khatima News: खटीमा में पकड़ी गई कछुओं की तस्करी, कस्टम विभाग ने बरामद की इनोवा कार लेकिन तस्कर फरार