Bhupesh Baghel On ED raids: छत्तीसगढ़ में ईडी ने आज कई जगहों पर एक साथ छापेमारी है. ईडी की इस कार्रवाई पर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. सीएम बघेल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. ईडी की रेड को राजनीतिक उद्देश्य के लिए बताया है. उन्होंने ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी शासन में हुए चिट फंड घोटाले में हुई मनी लांड्रिंग पर ईडी जांच क्यों नहीं करती है. सीएम बघेल ने कहा कि केवल सरकार को बदनाम करने के लिए रेड किया जा रहा है. 


ईडी रेड पर मुख्यमंत्री भूपेश ने साधा निशाना


दरअसल शुक्रवार की सुबह ईडी ने एक साथ आईएएस अफसर पी अंबलगन के घर और पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर के घर रेड की कार्रवाई कर रही है. इससे पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गए है. बताया जा रहा है कि ईडी ने कुछ कारोबारियों के यहां भी दबिश दी है. इस मामले शुक्रवार रायपुर हेलीपेड में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत की है. इस दौरान इस रेड को लेकर सीएम ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि चुनाव तक ईडी की टीम रहेगी, ये मैने पहले भी कहा था और यही होता हुआ दिख भी रहा है. बीजेपी यहां (छत्तीसगढ़) में लड़ नहीं पा रही है. लगातार बैठकें कर रहे हैं लगातार प्रभारी बदल रहे हैं. सब बदल के देख लिया तो अब यही एक हथियार बच गया ईडी आईटी के माध्यम से सरकार को बदनाम कर रही है. होना जाना तो कुछ नहीं है केवल अधिकारी कर्मचारियों को परेशान करना है.


चिट फंड घोटाले की ईडी जांच करने की मांग 


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर स्मार्ट सिटी में भ्रष्टाचार के आरोप में कहा कि बीजेपी के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार की जांच ईडी क्यों नहीं होती है? हम नान घोटाले की जांच करना चाहते थे. तो (बीजेपी) हाईकोर्ट में स्टे लेकर बैठे है. तत्कालीन नेताप्रतिपक्ष ने याचिका लगाया है. हम जांच करने की कोशिश करते है तो ये (बीजेपी) लोग प्रभावित करते है. चिट फंड में छत्तीसगढ़ के हजारों करोड़ो रुपए डूबा है. हम बोलते है उसका जांच करो तो जांच नहीं करते है. राज्य सरकार की बात माननी चाहिए. देशभर में पहली सरकार है हमारी है जो चिट फंड कंपनियों के पैसे कुर्क कर निवेशकों को वापस कर रही है. इस पैसे का कहीं न कहीं मनी लांड्रिंग हुआ है इस लिए ईडी उसकी जांच करे. क्यों नहीं करती है. सीएम ने ईडी रेड पर कहा कि उनका एक राजनीतिक उद्देश्य है.उसके तहत कार्रवाई कर रहे है.


आज आईएएस अफसर और पूर्व विधायक के घर ईडी की रेड 


गौरतलब है कि ईडी की टीम ने आज सुबह करीब 6 बजे रायपुर के देवेंद्र नगर स्थिति आईएएस अफसर पी अंबलगन के घर कार्रवाई कर रही है. इसके अलाव राज्य के राजनीति से जुड़े लोगों और कारोबारियों के यहां भी ईडी का छापा चल रहा है. आईएएस अफसर के घर के मेन गेट पर ताला जड़ दिया गया है. सुबह 9 बजे जब आईएएस अफसर की पत्नी आईएएस अफसर अलरमेल मंगई का ड्राइवर पहुंचा तो उसको भी गेट से अंदर जाने नहीं दिया गया. बताया जा रहा है कि ये कार्रवाई पिछले साल हुए कोयला ट्रांसपोर्टिंग में गड़बड़ी के मामले में नए इनपुट की तलाश में ईडी ने किया है.