ED Raids In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में आज फिर ईडी की रेड चल रही है. छत्तीसगढ़ में शुक्रवार की सुबह कई जगहों पर ईडी की छापेमारी जारी है. इस बार आईएएस अफसर पी अंबलगन के घर ईडी की टीम ने दबिश दी है. इसके अलावा पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर के घर भी आज सुबह ईडी की टीम पहुंची है. दोनों जगहों में ईडी की कार्रवाई आज सुबह से चल रही है. मौके पर ईडी अफसर के साथ बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद हैं.


रायपुर में आईएएस अफसर और पूर्व एमएलए के घर रेड


दरअसल ईडी की टीम ने आज सुबह करीब 6 बजे से रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित आईएएस अफसर पी अंबलगन के घर कार्रवाई कर रही है. इसके अलाव राज्य के राजनीति से जुड़े लोगों और कारोबारियों के यहां भी ईडी का छापा चल रहा है. आईएएस अफसर के घर के मेन गेट पर ताला जड़ दिया गया है. सुबह 9 बजे जब आईएएस अफसर की पत्नी आईएएस अफसर अलरमेल मंगई का ड्राइवर पहुंचा तो उसको भी गेट से अंदर जाने नहीं दिया गया. बताया जा रहा है कि ये कार्रवाई पिछले साल हुए कोयला ट्रांसपोर्टिंग में गड़बड़ी के मामले में नए इनपुट की तलाश में ईडी ने की है.


पूर्व विधायक के घर भी रेड जारी


इसके अलावा रायपुर में ही शंकर नगर के पास पूर्व कांग्रेसी विधायक अग्नि चंद्राकर के घर भी ईडी ने दबिश दी है. पूर्व विधायक के घर में सीआरपीएफ जवान के साथ ईडी के अफसर पहुंचे हुए है. यहां भी सुबह 6 बजे के आस पास ही ईडी के अफसर ने दबिश दी है. घर के बाहर पूर्व विधायक के सुरक्षाकर्मी भी खड़े हैं. घर के अंदर ईडी की कार्रवाई चल रही है. वहीं बताया ये भी जा रहा है कि ईडी कुछ कारोबारियों और राजनीति से जुड़े लोगों के यहां कार्रवाई कर रही है. हालाकि ईडी ने इस मामले में अबतक कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.


जल संसाधन विभाग के सचिव है पी अंबलगन


आपको बता दें कि राज्य के सीनियर आईएएस अफसरों में है पी अंबलगन, इनको  सचिव जल संसाधन विभाग और पर्यटन एवं संस्कृति ,धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग को जिम्मेदारी है. इसके अलावा इनकी पत्नी आईएएस अलरमेलमंगई डी को नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग और वित्त विभाग के सचिव की जिम्मेदारी है. वहीं पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर को राज्य सरकार ने कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया है. अग्नि चंद्राकर को छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम का अध्यक्ष बनाया है.


ईडी ने पिछले साल 5 लोगों को किया है गिरफ्तार


गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में ईडी का एक्शन पिछले साल से जारी है. 11 अक्टूबर 2022 को राज्य में कोयला कारोबार से जुड़े कारोबारियों के यहां ईडी ने रेड किया था. इसके अलावा रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के बंगले में भी ईडी पहुंची थी. रायपुर में सस्पेंड आईएएस समीर विश्नोई के यहां भी रेड की कार्रवाई की गई थी. इसके बाद ईडी ने समीर विश्नोई और 3 कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद दिसंबर मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ अफसर सौम्या चौरसिया को भी ईडी ने गिरफ्तार किया है. ईडी की ये कार्रवाई कोयला ट्रांपोर्टिंग में गड़बड़ी और अवैध लेवी के आरोप में किया जा रहा है. आज इस मामले में रायपुर के स्पेशल कोर्ट में गिरफ्तार लोगों की सुनवाई भी होनी है.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: लोक सेवा आयोग के सचिव IAS सुधाकर खलको हटाए गए, शराब पीकर दफ्तर में हंगामा करने का है आरोप