Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर (Bastar) जिले के नगरनार में मौजूद एनएमडीसी स्टील प्लांट से कच्चा लोहा चोरी करते हुए एक ही नंबर प्लेट वाले दो ट्रकों को पुलिस ने पकड़ा है. इस ट्रक में प्लांट से चोरी किए गए कच्चे लोहे को चोरी छिपे ले जाया जा रहा था. इस बीच मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों ट्रकों को प्लांट के बाहर ही दबोच लिया, लेकिन पुलिस की सूचना मिलने पर दोनों ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गए. इस वजह से पुलिस अब तक यह पता नहीं लगा पाई है कि यह कच्चा लोहा कहां जा रहा था? 


वहीं इस मामले की जानकारी मिलने के बाद एनएमडीसी के अधिकारियों ने नगरनार थाना पहुंच कर प्लांट से लोहा चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इस लोहा चोरी की साजिश में सुरक्षा में लगे जवान, ट्रांसपोर्टर और एनएमडीसी के अधिकारी भी शामिल हैं. पुलिस अब इसकी बारीकी से जांच कर रही है. वहीं एक ही नंबर के दो ट्रक होने की वजह से पुलिस ने ट्रक मलिक को भी पूछताछ के लिए थाने बुलाने की बात कह रही है. बताया जा रहा है कि दोनों ही ट्रक में 30-30 टन वजनी कच्चा लोहा लोड कर ले जाया जा रहा था. इसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये से अधिक की बताई जा रही है.


एक महीने पहले पीएम ने किया था लोकार्पण
जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी एनएमडीसी स्टील प्लांट से कच्चा लोहा चोरी हो चुका है, जिससे प्लांट प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहा है. खास बात यह है कि एक महीने पहले ही बस्तर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस एनएमडीसी स्टील प्लांट का लोकार्पण किया था और उसके बाद इस प्लांट में कोल से कोक और डस्ट से कच्चा लोहा बनाने का काम शुरू किया गया था. साथ ही इसकी सप्लाई भी शुरू कर दी गई थी, लेकिन सप्लाई के नाम पर लगातार प्लांट से लोहा चोरी होने की जानकारी मिल रही है. 


सीएसपी ने कहा सिक्योरिटी चीफ से होगी पूछताछ
वहीं इस मामले में जगदलपुर के सीएसपी विकास कुमार का कहना है कि एनएमडीसी के अधिकारियों द्वारा नगरनार थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. अब ट्रक मालिक को थाने बुलाकर उससे पूछताछ की जाएगी. साथ ही इस प्लांट की सुरक्षा में लगे जवानों से भी पूछताछ की जाएगी. सीएसपी ने कहा कि एनएमडीसी स्टील प्लांट के सुरक्षा की कमान CISF को दी गई है. ऐसे में  सिक्योरिटी चीफ से भी पूछताछ की जाएगी. उन्होंने बताया कि एक ही नंबर के दो ट्रक प्लांट से कच्चा लोहा लेकर निकल रहे थे और तभी नगरनार पुलिस की टीम ने उसे धर दबोचा है.



ये भी पढ़ें-  Chhattisgarh Rain Alert: छत्तीसगढ़ में 3 दिन से लगातार बारिश, आगे क्या होंगे हालात? जानें 4 दिन तक मौसम का पूर्वानुमान