Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सुकमा (Sukma) से लगे ओडिशा के मलकानगिरी (Malkangiri) में बीएसएफ और जिला पुलिस ने सर्च के दौरान विस्फोटकों का जखीरा मिला है. मलकानगिरी के सिलाकोटा रिजर्व फॉरेस्ट में नक्सलियों ने यह विस्फोटक फेंका था. पुलिस को 5 और साढ़े 7 किलोग्राम की दो आईईडी बम को नक्सलियों ने छिपा रखा था. मौके पर बीडीएस की टीम ने बम डिफ्यूज कर दिया है. बाकी जब्त सामानों को पुलिस के जवान मुख्यालय ला रहे हैं. इस बीच रिजर्व फॉरेस्ट में सर्च तेज कर दी गई है. 


 बताया जा रहा है कि पुलिस के सर्च अभियान को देखते हुए आईईडी प्लांट करने के लिए विस्फोटक सामान को डंप कर रखा हुआ था लेकिन सीमा सुरक्षा बल के जवानों की टीम में शामिल बीडीएस की टीम ने बम को ढूंढ निकाला और इसे मौके डिफ्यूज कर दिया. बीएसएफ के जवानों से मिली जानकारी के मुताबिक सुकमा से लगे मलकानगिरी जिले में तैनात बीएसएफ के जवानों की टीम रिजर्व फॉरेस्ट एरिया सीलाकोटा के जंगलों में सर्चिंग के लिए निकली हुई थी. इस दौरान जवानों के साथ निकली बीडीएस की टीम ने इलेक्ट्रिक वायर बरामद किया. उस वायर के जरिए नक्सलियों द्वारा डंप विस्फोटक सामान बरामद किया. जवानों ने बताया कि नक्सलियों ने यहां 5 किलोग्राम और साढ़े 7 किलोग्राम का आईईडी छुपा रखा था.


नक्सलियों ने इस तरह छिपा रखा था विस्फोटक
जवानों ने बताया कि इसके अलावा 10 से अधिक कॉर्डेक्स वायर के बंडल और बड़ी मात्रा में जिलेटिन स्टिक और इलेक्ट्रिक वायर के बंडल छिपा रखे थे. जवानों ने डंप सामान को बरामद करने में सफलता हासिल की है और आईईडी बम को डिफ्यूज किया. इधर बीएसएफ के अधिकारियों का कहना है कि सुकमा जिले में लगातार जवानों द्वारा चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन से नक्सली अब नया ठिकाना ढूंढ रहे हैं जिसके चलते सुकमा से लगे तेलंगाना और ओडिशा के लिए कूच कर रहे हैं, और अपने पास रखे विस्फोटक को छुपाने की कोशिश कर रहे हैं. फिलहाल नक्सलियों के डंप विस्फोटक सामान को मलकानगिरी मुख्यालय में लाया जा रहा है.


ये भी पढ़ेंChhattisgarh Naxalites: छत्तीसगढ़ के कांकेर में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़, तीन नक्सली मारे गए