Raipur News: छत्तीसगढ़ में पीएससी(PSC) परीक्षा इन दोनों विवादों के घेरे में है. इसी बीच रायपुर (Raipur) पुलिस ने एक लड़की को गिरफ्तार किया है. लड़की सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर अभ्यर्थियों से पैसे ले रही थी. इस मामले के बाद बीजेपी (BJP) ने कांग्रेस सरकार को घेरने शुरू कर दिया है. वहीं, पीएससी की तरफ से नोटिफिकेशन जारी करते हुए विवादों पर अपना पक्ष रखा है. पीएससी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से आयोग द्वारा की जा रही भर्ती प्रक्रियाओं पर कुछ सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया के जरिए आधारहीन तथ्यों के आधार पर प्रश्नचिह्न लगाए जा रहे हैं. इस कारण से आयोग को यह सूचना पत्र जारी करना पड़ रहा है.


नोटिफिकेशन में कहा गया है कि आयोग एक संवैधानिक संस्था है और आयोग के द्वारा की जा रही भर्तिया, संबंधित विभाग के मांग पत्र और उसके भर्ती नियमों के तहत आयोग भर्ती प्रक्रिया पूरी करती है. इसके आगे पीएससी (PSC) ने अभ्यर्थियों को सलाह देते हुए कहा कि किसी भी भ्रामक समाचार से विचलित न हों और अपनी आगामी परीक्षाओं के लिए तैयारी जारी रखे.


पैसे लेकर सरकारी नौकर लगवाने का भंडाफोड़
 कुछ दिन पहले सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ. इसमें वनरक्षक भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से पैसे लेनेदेन की चर्चा हो रही थी. इस वायरल वीडियो में रायपुर की श्वेता देवांगन नाम की एक लड़की वन विभाग में भर्ती कराने के लिए डेढ़ लाख रुपए एडवांस और नियुक्ति के बाद पांच लाख रुपए के हिसाब से लेने का फ्रॉड स्कीम चला रही थी. इसमें 13 लोगों से बातचीत कर उन्हें पैसे देने के लिए राजी कर लिया था. इसके अलावा तीन लोगों ने श्वेता को पैसे भी दे दिए थे. लेकिन वीडियो वायरल हुए तो रायपुर पुलिस ने लड़की को धारा 420 आईपीसी के तहत एफआईआर(FIR) दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.


पुलिस ने जारी किया अभ्यर्थियों के लिए मोबाइल नंबर
उधर, धोखाधड़ी से अभ्यर्थियों को बचने के लिए पीएससी के अलावा पुलिस विभाग की तरफ से भी पहल की गई है. रायपुर पुलिस ने एक मोबाइल नंबर जारी किया है. इसमें अभ्यर्थी गड़बड़ी होने पर पुलिस को शिकायत कर सकते हैं.. रायपुर पुलिस ने कहा है कि यदि कोई भी व्यक्ति छत्तीसगढ़ शासन के किसी भी विभाग में नौकरी लगाने का झांसा देता है या पैसों की मांग करता है तो रायपुर पुलिस के मोबाइल नंबर - 9479191099 पर कॉल या व्हाट्सऐप(WhatsApp) कर सूचना दें. 


ये भी पढ़ेंSuccess Story: रोजाना 6 घंटे ईंट बनाने का काम करने वाली यमुना बनी मिसाल, NEET क्लियर कर रोशन किया नाम, पढ़ें संघर्ष की कहानी