Durg News: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के लोगों से अपील की है कि 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन वह अपने घरों में दिए जलाए और दिवाली जैसा उत्सव मनाए. पूरे भारत में भगवान राम की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी चल रही है तो वहीं देश के अलग-अलग इलाकों से भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के लिए लोग अपनी भक्ति अनुसार सामान भेज रहे हैं. इधर छत्तीसगढ़ के दुर्ग में कुम्हार परिवार काफी खुश है क्योंकि उन्हें इस बार 22 जनवरी को दिवाली मनाने के लिए अभी से 5 लाख दिए बनाने का ऑर्डर मिल चुका है. लेकिन गांव के कुम्हार परिवार 10 लाख दीये बनाने का लक्ष्य रखा है.


22 जनवरी को मनेगी दिवाली 


अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपील के बाद पूरे देश में 22 जनवरी को दूसरा दिवाली मनाने की तैयारी में लोग जुट गए है. 22 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी के अपील पर घर में दिए जलाकर दिवाली मनाने की तैयारी हो रही है, तो वही दुर्ग जिले के ग्राम जेवरा सिरसा में कुम्हार परिवार एक बार फिर दिया और कलश बनाने की तैयारी में जुट गए है. अकेले इस गांव में लगभग 10 लाख दिए बनाए जा रहे हैं. वही ग्राम 150 कुंभकार परिवार हैं. जहां 50 से 60 परिवार दिये और कलश बनाने के काम में लगे हैं.


अब तक 5 लाख से ज्यादा दीये का ऑर्डर मिला


जैसे दिवाली के समय जेवरा सिरसा गांव में कुम्हारों की बस्ती में दीए बनाने का माहौल रहता है वैसा ही माहौल इस समय पूरी बस्ती में भी है. घर के पुरुष, महिला, बच्चे किसी के पास भी फुर्सत नहीं है. वहीं एक मुश्त 5 लाख दीये बनाने का ऑर्डर मिलने पर गांव के कुम्हार परिवार दीए बनाने में जुट गए हैं. कुम्हार राम खेलावन ने बताया कि वे 20 सालों से लगातार दिए बनाते आ रहे है. इस बार दिए 22 जनवरी के लिए बना रहा हूं, क्योंकि उस दिन पूरे देश में दूसरा दिवाली मनाया जाएगा. 


दीये घर - घर जलाए जाएंगे


अब तक पांच लाख दिए बनाने का ऑर्डर आ चुका है. उम्मीद है अभी और आर्डर आ सकते है. इस काम में पूरे परिवार वाले लगे हैं. ऑर्डर  भिलाई, दुर्ग, रायपुर तमाम जगहों से आर्डर मिला हुआ है. खुर्सीपार के एक मंदिर में 51 हजार दिए दे चुके हैं. रामलला के दिया बनाने में हमें बहुत अच्छा लग रहा है. बड़े से लेकर बच्चों तक दीए बनाने के कार्य में लगे हुए हैं. वहीं 22 जनवरी को दीपावली की तरह ही चारों ओर उल्लास का वातावरण होगा हर घर और प्रतिष्ठान रोशनी से जगमगाएंगे. आंगन में रंगोलियों सजाई जाएंगी. वही गांव के कुम्हार राजीव कुंभकार ने कहां की 22 जनवरी के लिए दिये तैयार कर रहे हैं क्योंकि उसे दिन रामलाल का प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है. हमें भी बहुत खुशी हो रही है. क्योंकि हमारे हाथ से बने दिए उस दिन घर-घर में जलाए जाएंगे.


ये भी पढ़ें: Ram Mandir: भगवान राम के ननिहाल से अयोध्या जाने के लिए 64 साधु-संत और 137 गेस्ट को मिला न्योता, कांग्रेस पूर्व विधायक भी करेंगे दर्शन