Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों से लोहा लेने को तैयार बस्तर फाइटर्स में भर्ती होने के बाद  युवा नए अंदाज में ट्रेनिंग करते नजर आए. फिल्मी गाने पर परेड करते इन बस्तर फाइटर्स का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल बस्तर संभाग के अलग-अलग जिलों में 2100 से अधिक स्थानीय  युवाओं का बस्तर फाइटर्स में चयन हुआ है और सभी को संभाग के अलग-अलग जिलों में तैनात करने के लिए स्पेशल ट्रेनिंग भी दी जा रही है.


इस ट्रेनिंग के दौरान ही बस्तर फाइटर्स फिल्मी गाने के ताल पर कदम से कदम मिलाते नजर आए. 'ढल गया दिन, हो गई शाम' गाना गाते हुए परेड करते हुए जवानों का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि बस्तर में नक्सल मोर्चे पर तैनात होने वाले जवानों में जोश भरने के इस तरह का नया तरीका अपनाया जा रहा है. यह वीडियो छत्तीसगढ़ के  कोंडागांव जिले के एक पुलिस ट्रेनिंग सेंटर का है.






ट्रेनिंग के साथ मनोरंजन भी


बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कोंडागांव जिले के बोरगांव पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में  हर दिन नए भर्ती किए गए जवानों को ट्रेनिंग दी जाती है. अभी हाल ही में बस्तर फाइटर्स में भर्ती हुए युवाओं की ट्रेनिंग सेंटर में चल रही है.जवानों को नक्सल मोर्चे पर तैनात करने के लिए फिजिकली और मेंटली फीट किया जा रहा है.


उन्होंने बताया  "नए जवानों की ट्रेनिंग के साथ उनका मनोरंजन भी जरूरी है. जवानों को फिजिकल के साथ-साथ मेंटली भी पूरी तरह से मजबूत किया जाता है, ताकि नक्सल मोर्चे पर तैनात होने वाले जवान हर परिस्थितियों का सामना कर सकें.  उन्होंने कहा जवानों की ट्रेनिंग बहुत कठिन होती है, कहीं वो डिप्रेशन में न जाएं इसलिए समय-समय पर उनका मनोरंजन भी करवाया जाता है."


बस्तर संभाग के 7 जिलों में होंगे तैनात


दरअसल बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा, सुकमा, कोंडागांव, नारायणपुर, कांकेर, बस्तर, और बीजापुर इन सात जिलों में हाल ही में बस्तर फाइटर्स फोर्स का गठन किया गया है. इस फोर्स में हर जिले में 300-300 स्थानीय नौजवानों  की भर्ती की गई है. जिन्हें अब ट्रेनिंग भी दी जा रही है. ये सभी  जवान नक्सल मोर्चे पर तैनात रहेंगे, बस्तर  से नक्सलवाद के खात्मे के लिए स्थानीय युवाओं को नक्सल मोर्चे पर तैनात किया जा रहा है, ताकि नक्सलियों के हर गतिविधि और रणनीति को ये फाइटर्स भांप सकें और उनका मुंह तोड़ जवाब दे सकें.


Bastar News: सरकारी हॉस्टलों में अव्यवस्था का बोलबाला, शौच के लिए बाहर जाते हैं छात्र, संभागीय छात्र संघ ने की यह मांग