Chhattisgarh Naxal Attack News: छत्तीसगढ़ के सुकमा (Sukma) जिले से सोमवार (9 जून) को एक बड़ी दुखद खबर सामने आई है. नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED विस्फोट की चपेट में आकर एडिशनल एसपी आकाश राव (Akash Rao) की इलाज के दौरान मौत हो गई है.
यह विस्फोट उस समय हुआ जब आकाश राव कोन्टा-एर्राबोर मार्ग पर डोंड्रा के पास पैदल गश्त पर निकले थे. इस विस्फोट में कोन्टा के एसडीओपी, थाना प्रभारी समेत 2 अन्य जवान भी घायल हो गए हैं.
भारत बंद से पहले नक्सल गतिविधियों को रोकने निकले थे जवान जानकारी के अनुसार, एडिशनल एसपी आकाश राव समेत 4 पुलिसकर्मी माओवादी संगठन द्वारा 10 जून को भारत बंद के आह्वान के मद्देनज़र किसी भी संभावित नक्सली वारदात को रोकने के लिए पैदल गश्त कर रहे थे. इसी दौरान डोंड्रा के पास जंगल क्षेत्र में नक्सलियों ने पहले से लगाए प्रेशर IED में विस्फोट कर दिया, जिसमें सभी जवान घायल हो गए. घटना के तुरंत बाद सभी को कोन्टा अस्पताल में प्राथमिक इलाज के लिए ले जाया गया.
आकाश राव की हालत सबसे ज्यादा गंभीर थीअस्पताल सूत्रों के मुताबिक, हमले में घायल हुए एडिशनल एसपी आकाश राव की हालत बहुत ज्यादा गंभीर थी. उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. अन्य 3 घायल पुलिसकर्मियों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है और वे खतरे से बाहर हैं. घायलों में कोन्टा के एसडीओपी और थाना प्रभारी शामिल हैं.
इस हमले की पुष्टि सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने की है. घटना के बाद पूरे इलाके में सुरक्षाबलों की मौजूदगी बढ़ा दी गई है और इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. यह घटना एक बार फिर यह दर्शाती है कि नक्सलियों की गतिविधियां कितनी घातक और सुनियोजित हैं. प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के सामने यह एक बड़ी चुनौती बनी हुई है.