Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोरबा में बीजेपी की महिला नेता की सड़क पर गुंडागर्दी देखने को मिली है. बीजेपी की महिला नेता ने आदिवासी किसान से बीच सड़क मारपीट की. बीच सड़क मारपीट के बाद आरोप है कि आदिवासी किसान को थाने लाकर पुलिस के सामने भी उन्होंने मारा पीटा.

दरअसल, सड़क पर बीजेपी की महिला नेता की गाड़ी को साइड देने में देरी को लेकर विवाद हुआ था. आदिवासी किसान से 4 हजार रुपये भी वसूले गए. किसान की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बीजेपी नेत्री का नाम ज्योति महंत है. घटना पर स्थानीय विधायक फूल सिंह राठिया ने नाराजगी जताई. एसपी को विधायक ने पत्र लिखकर की बीजेपी नेत्री पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया ने एसपी को लिखा पत्र

मामले की जानकारी देते हुए रामपुर के विधायक फूलसिंह राठिया ने एक शिकायती पत्र कोरबा के पुलिस अधीक्षक को लिखते हुए बीजेपी महिला नेता ज्योति महंत के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई ह. विधायक ने अपने पत्र में सारी बात लिखते हुए आरोप लगाया कि महिला नेता न शासन और प्रशासन का कोई भय नहीं है.

 

उन्होंने लिखा है कि आदिवासी किसान बलवान सिंह कंवर के साथ बांकी मोगरा थाना परिसर में बीजेपी नेत्री ज्योति महंत द्वारा अभद्रता एवं मारपीट की गई. पत्र में लिखा, कोरबा जिला एक आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है. जिसमें आदिवासी किसान के साथ बीजेपी नेत्री ज्योति महं द्वारा अपने साथियों के साथ बांकी मोंगरा बाना परिसर में अभद्र व्यवहार मारपीट और जान से मारने की धमकी देकर बर्बरता की गई. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. 

विधायक ने कहा- इस घटना से मैं आहत हूं

पत्र में उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यह घटना थाना परिसर में हुआ है. पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में एक आदिवासी किसान के साथ इस तरह की घटना से मैं आहत महसूस कर रहा हूं. मैं भी एक आदिवासी विधायक हूं. मुझे इस घटना से बहुत पीड़ा पहुंचा है. पूर्व में भी नेता डॉ. चरणदास महंत विधानसभा सदन में कोरबा जिला पुलिस प्रशासन के कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगा चुके हैं, जो आज साबित होता है कि बीजेपी नेताओं को विष्णु देव साय सरकार एवं जिला प्रशासन से विशेष अधिकार प्राप्त है, जिससे लगता है कि बीजेपी नेत्री ज्योति महंत को न शासन का डर है और न ही प्रशासन का.उन्होंने एसपी से अपील की है कि बीजेपी नेत्री ज्योति महंत के खिलाफ मामला अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जाए.