Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ में तीन चरण का मतदान संपन्न हो चुका है और जिला निर्वाचन आयोग मतगणना की तैयारी में जुट गया है. बस्तर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 8 विधानसभा में पांच विधानसभा की मतगणना अलग-अलग जिले में की जाएगी. वहीं बस्तर जिले में जगदलपुर, बस्तर और चित्रकोट विधानसभा की मतगणना की जाएगी. इसके लिए जिला निर्वाचन आयोग ने मतगणना करने वाले कर्मचारियो को पहले चरण का प्रशिक्षण भी दे दिया है.


बताया जा रहा है कि मतगणना में इस बार उन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है जिनका चुनावी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का अनुभव नहीं है. जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के का कहना है कि इस बार ऐसे कर्मचारियों को मतगणना का अनुभव देने के लिए फैसला लिया गया है, जिन्होंने पिछले कुछ साल पहले ही सरकारी नौकरी ज्वाइन की है.


बस्तर लोकसभा सीट के लिए 6 जिलों में होगी मतगणना


अधिकारी ने बताया कि हर विधानसभा की काउंटिंग के लिए हर कमरे में 13- 13 टेबल लगाए जाएंगे. एक और एक के अनुपात में महिला और पुरुष कर्मचारी मतगणना के कार्य को पूरा करेंगे. वहीं, मतगणना में तकरीबन 250 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी. लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के लिए कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं, ऐसे में बस्तर जिला निर्वाचन मतगणना की तैयारी में जोर-शोर से जुट गई है, एक तरफ जहां मतगणना करने वाले कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ मतगणना स्थल पर व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है.


सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम


बस्तर जिले के अलावा सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा और कोंडागांव में भी बस्तर लोकसभा सीट के लिए मतगणना होना है, यहां भी जिला उप निर्वाचन अधिकारियों ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है. मतगणना करने वाले कर्मचारियों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण भी दे दिया है. इस बार बस्तर लोकसभा के अंतर्गत सभी 6 जिलों के मतगणना स्थल में सुरक्षा के चाक- चौबंद इंतजाम किए जा रहे हैं. वहीं मतगणना केंद्र के बाहर बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा के मद्देनजर डेरा जमा लिया है


500 से अधिक जवानों की होगी तैनाती


वहीं, मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बस्तर के एसपी सलभ सिन्हा ने बताया कि काउंटिंग सेंटर से लेकर बाहर तक चार लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की गई है. साथ ही 500 से अधिक जवानों की तैनाती की जा रही है, जिसमें स्थानीय पुलिस बल के अलावा सीआरपीएफ के जवान भी शामिल हैं. इसके अलावा मतगणना स्थल के आसपास नो फ्लाई जोन का नियम बनाया गया है. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा खुद सीआरपीएफ के जवानों को सौपा गया है.


ये भी पढ़ें:


Chhattisgarh: कोरिया में 7 साल बाद भी नहीं बन सका ‘शादीघर’ भूमि पूजन के बाद जगह को लेकर विवाद