Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक हार्डकोर नक्सली पुलिस कस्टडी से चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया, दरअसल जिले के रेवाली इलाके में रहने वाले हार्डकोर नक्सली देवा राम नुप्पो को सप्ताह भर पहले ही दंतेवाड़ा पुलिस ने अरनपुर थाना क्षेत्र से अन्य नक्सलियों के साथ गिरफ्तार किया था, इसके बाद नक्सली देवा को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया था.

 

बताया जा रहा है की जेल जाने के बाद नक्सली देवा की तबीयत बिगड़ने लगी, इसके बाद जेल में ही उसका प्राथमिक उपचार किया गया, लेकिन उसकी तबियत ज्यादा बिगड़ने के चलते नक्सली देवा को पुलिस कस्टडी में जिला अस्पताल रेफर किया गया, बकायदा इस नक्सली के सुरक्षा में अस्पताल में 2 जवानों की ड्यूटी भी लगाई गई थी, अस्पताल में भर्ती करने के बाद समय पाते देख ऑन ड्यूटी में रहे दो जवानों को चकमा देकर नक्सली देवा अस्पताल से भाग निकलने में कामयाब हो गया,

 

पूरे विभाग में
  हहड़कम्प 

लगातार जवान उसे खोजते रहे लेकिन भागे हुए नक्सली का कुछ पता नहीं चल सका, इधर दंतेवाड़ा एसपी को इसकी जानकारी मिलने के बाद पूरे विभाग में हहड़कम्प मच गया,और तुरंत दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले 2 जवानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.

सप्ताह भर पहले हुई थी इस हार्डकोर नक्सली की गिरफ्तारी
दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि बीते 14 मई को ही दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के इलाके में एंटी नक्सल ऑपरेशन में गई जवानों की टीम ने कुछ नक्सलियों को गिरफ्तार किया था ,और इन्हीं नक्सलियों में माओवादी संगठन में जनमिलिशिया सदस्य रहे देवाराम नुप्पो भी शामिल था, इन सभी नक्सलियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया था, इसके बाद जानकारी मिली कि नक्सली देवा की तबीयत बिगड़ रही है,

 

जवानों को चकमा देकर भाग निकला

हालांकि पहले जेल के ही अस्पताल में देवा का उपचार किया गया, लेकिन ज्यादा तबियत बिगड़ने के चलते उसे जवानों की सुरक्षा में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, ऑन ड्यूटी में रहे जवानों से पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि ड्यूटी में तैनात रहने के दौरान ही देवा दोनों जवानों को चकमा देकर भाग निकला, जानकारी मिलने के बाद तुरंत सिटी कोतवाली की टीम को अस्पताल भेजा गया और लगातार पुलिस कस्टडी से भागे नक्सली देवा की तलाश की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका.

 

एसपी ने बताया कि तुरंत दंतेवाड़ा जिले की पुलिस की टीम देवाराम के रेवाली ग्राम में स्थित मकान में भी दबिश थी ,लेकिन देवा नहीं मिला, वही लगातार भागे नक्सली की तलाश की जा रही है ,एसपी ने कहा कि मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, इसके अलावा जिले के सभी पुलिस थानों और पुलिस चौकियों में भी इसकी सूचना दे दी गई है.