छत्तीसगढ के स्वास्थ परिवार कल्याण एंव पंचायत एंव ग्रामीण विकास मंत्री टी एस सिंहदेव पिछले चार दिनो से अपने गृह क्षेत्र अम्बिकापुर के प्रवास पर हैं. इस दौरान वो जिले के विभिन्न कार्यक्रमो के साथ ही पडोसी जिलो के शासकीय और निजी कार्यक्रमो मे हिस्सा ले रहे है. इसी क्रम मे सिंहदेव बीते दिन केन्द्र सरकार के खिलाफ जारी काग्रेस की जन जागरण यात्रा मे शामिल हुए. इस कार्यक्रम मे कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ 8 किलोमीटर पैदल चलने के पहले स्वास्थ मंत्री ने करीब आधे घंटे का वक्त प्रेस क्लब मे मीडिया कर्मियो का साथ बिताया.


कांग्रेस की यात्रा का समापन
कांग्रेस के राष्ट्रीय आह्वान पर 14 नवंबर से 29 नवंबर तक चलने वाली जन जागरण यात्रा शहर के माखन बिहार से शुरू हुई थी और केशवपुर में इसका समापन किया गया. इस दौरान छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव लगभग 8 किलोमीटर पैदल चलकर केंद्र सरकार के विफलताओं को लोगों को बताया. साथ ही राज्य सरकार की उपलब्धियों को भी लोगों गिनवाया.




केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में महंगाई- सिंहदेव


 सिंह देव ने यात्रा के दौरान मीडिया बातचीत के दौरान बताया कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण आज देश में महंगाई चरम पर है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जन जागरण यात्रा देश भर में 14 नवंबर से शुरू होकर 29 नवंबर तक चलाई जा रही है और देश के कोने कोने तक केंद्र सरकार की विफलताओं को पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. यात्रा के दौरान सिंह देव ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कुप्रबंधकों को लोगों तक पहुंचाने का काम कांग्रेस के कार्यकर्ता जन जागरण यात्रा के माध्यम से कर रहे हैं. बिना सोचे समझे जीएसटी को लागू करके नोटबंदी करने से नागरिकों को काफी परेशानी हुई है. वही गिरती हुई अर्थव्यवस्थाओं को कोविड के कुप्रबंधकों ने तोड़ा. लोगों को मजबूर होकर सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर अपने घर आने को मजबूर होना पड़ा था.


कांग्रेस देशभर में केंद्र सरकार की विफलताओं को पहुंचाने का काम कर रही है


सिंह देव ने आगे कहा कि इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोल डीजल के दामों में कमी के बाद भी केंद्र सरकार के द्वारा पेट्रोल डीजल में राहत नहीं देना और कांग्रेस के दबाव में आकर डीजल पेट्रोल में सब्सिडी कम करने से राज्यों पर भी आर्थिक संकट पड़ा है. इन्हीं सभी विचारों को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय आह्वान पर कांग्रेस के कार्यकर्ता देशभर में जगह-जगह जाकर लोगों तक केंद्र सरकार की विफलताओं को पहुंचाने का काम कर रहे है.





प्रेस क्लब मे स्वास्थ मंत्री ने मीडिया की तारीफ की
सरगुजा संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर के प्रेस क्लब पहुंचे छत्तीसगढ के स्वास्थ मंत्री ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मुझे आज बहुत अच्छा लगा है. क्योकि आप लोगो के साथ अलग अलग मिलने बैठने का मौका तो मिलता है. लेकिन आज सबके साथ एक साथ बैठने का मौका मिला है. उन्होंन कहा कि मीडिया समाचार की प्रस्तुति समाज मे किसी कमी के रूप मे करती है. लेकिन ऐसे मे अगर किसी ने उसे आलोचना के रूप मे लेकर कोई लाईन खींच दी तो इससे बडी भूल कोई प्रतिनिधि नहीं कर सकता है. उन्होने मीडिया की खबरों पर अपना नजरिया व्यक्त करते हुए कहा कि हम लोग विधानसभा मे सभा मे रहते है विपक्ष मे भी थे तो उस समय मंत्रीगण से जब बाते होती थी तो वो लोग कहते थे कि विधानसभा मे प्रश्नो के माध्यम से जो बातें आती है. वो वास्तव मे हमारी ध्यान मे नहीं रहती है. मीडिया भी जिन बातो को उठाती है वो 90 प्रतिशत से ज्यादा बाते या मुद्दे लोगो के ध्यान मे नहीं रहते है. सिंहदेव ने कहा कि मीडिया का रोल है, उनके माध्यम से विषय बिंदू पर जो ध्यान आकर्षित होता है उस माध्यम से काम करने मे बहुत ज्यादा मदद मिलती है और अपना फोकस कर पाते हैं.
ये भी पढ़ें


UP Election 2022: बीजेपी के साथ सीट शेयरिंग को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का बड़ा बयान, जानें- क्या कहा


Delhi Weather and Pollution Report: दिल्ली में होने वाली है बारिश, प्रदूषण का प्रकोप भी जारी, जानें- मौसम का पूरा हाल