Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ वासियों को जल्द ही तेज धूप और भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है. इसकी वजह ये है कि इस बार मानसून के जल्द दस्तक देने के आसार हैं. रायपुर मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में  12 से 15 जून के बीच मानसून के आने की भविष्यवाणी की है.


हालांकि इससे पहले छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावनाएं बनी हुई हैं. मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा  से मिली जानकारी के मुताबिक, एक द्रोणीका उत्तर पश्चिम, उत्तर प्रदेश से होते हुए उत्तरी बिहार तक स्थित है. इसी तरह दूसरी द्रोणीका पूर्वी उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश होते हुए मध्य महाराष्ट्र तक फैली हुई है. 


कल डोगांरगढ़ रहा सबसे गर्म
एचपी चंद्रा के मुताबिक, इसी तरह तीसरी द्रोणिका मध्य महाराष्ट्र से लेकर कर्नाटक होते हुए दक्षिण तमिलनाडु तक स्थित है, इसके अलावा एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन मध्य महाराष्ट्र और आसपास के क्षेत्र में स्थित है. इस वजह से इसका असर छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है.


इसी की वजह से प्रदेश के दक्षिण बस्तर में पिछले कुछ दिनों से जमकर बारिश हो रही है. हालांकि सोमवार (20 मई) को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान डोंगरगढ़ में 43.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रायपुर में अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.


दक्षिण बस्तर में इस तारीख में मानसून देगा दस्तक
इस साल पूरे छत्तीसगढ़ में मानसून के सप्ताह भर पहले ही दस्तक देने की संभावना है. छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर में आगामी 8 से 10 जून के बीच मानसून की एंट्री होने वाली है. मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में मानसून की पहली बारिश दक्षिण बस्तर में ही होती है और इसके बाद धीरे-धीरे आगे बढ़ती है. 


राजधानी रायपुर में 12 से 15 जून के बीच मानसून पहुंचने की संभावना है. हालांकि इससे पहले नौतपा का भी असर पूरे छत्तीसगढ़ में देखने को मिलेगा. वही प्रदेश के कई इलाकों में प्री मानसून बारिश शुरू हो चुकी है. रायपुर मौसम विभाग ने आगामी 2 से 3 दिनों में गरज चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 


छत्तीसगढ़ में मानसून का बेसब्री इंतजार
मानसून के आगमन की तारीख का पता चलते ही छत्तीसगढ़ वासियों में भी खुशी की लहर दौड़ गई है. वर्तमान में सबसे अधिक तापमान डोंगरगढ़ और रायपुर में दर्ज किया गया है. हालांकि बस्तर के तापमान में गिरावट दर्ज किया गया है.
 
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि नौतपा में हल्की बारिश होने के साथ-साथ तेज धूप और भीषण गर्मी का भी सामना छत्तीसगढ़ के अन्य इलाक़ों  के साथ-साथ बस्तरवासियो को भी करना पड़ सकता है. फिलहाल छत्तीसगढ़ वासियों को मानसून का बेसब्री से इंतजार है.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: कोरिया में 7 साल बाद भी नहीं बन सका ‘शादीघर’ भूमि पूजन के बाद जगह को लेकर विवाद