Chhattisgarh Assembly Election Results 2023: छत्तीसगढ़ 2018 विधानसभा चुनाव में 90 सीटों में से 71 सीटों पर काबिज रही कांग्रेस को इस बार 2023 विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है. इस साल हुए 2023 विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 54 सीटों पर बंपर जीत मिली है, तो वहीं कांग्रेस को 35 सीटों पर ही सिमट गई है. वहीं एक सीट पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने जीत दर्ज की है. छत्तीसगढ़ के दुर्ग संभाग में कांग्रेस को सबसे बड़ा नुकसान हुआ है यहां से चार मंत्रियों समेत 9 सीटों पर कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है. 


दुर्ग संभाग के पाटन विधानसभा क्षेत्र सीट से भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने एक बार फिर जीत दर्ज की है. इसके अलावा डौंडीलोहारा विधानसभा सीट से एक बार फिर अनिला भेड़िया (Anila Bhediya) जीत दर्ज की हैं, लेकिन इसके अलावा कांग्रेस के इसी संभाग से चार मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा है. जिनमें ताम्रध्वज साहू, रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, गुरु रुद्र कुमार के नाम शामिल हैं. इनमें से तीन मंत्रियों के नाम ऐसे हैं जिन्हें बीजेपी से पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों ने भारी मतों से हराया है. 


इन मंत्रियों को करना पड़ा हार का सामना


दरअसल छत्तीसगढ़ में 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बंपर जीत के बाद दुर्ग संभाग से 6 विधायक मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री बने थे. जिनमे पाटन विधानसभा सीट से जीते भूपेश बघेल सीएम बने थे. तो वहीं दुर्ग ग्रामीण विधानसभा से जीते ताम्रध्वज साहू गृह मंत्री बने थे. इसके अलावा कवर्धा विधानसभा सीट से जीते मोहम्मद अकबर वन मंत्री बने थे. वहीं साजा विधानसभा से जीते रविंद्र चौबे कृषि मंत्री बने थे. अहिवारा विधानसभा से जीते गुरु रुद्र कुमार पीएचसी मंत्री बने थे. डौंडीलोहारा विधानसभा सीट से जीती अनिला भेड़िया महिला एंव बाल विकास मंत्री बनी थीं, लेकिन 2023 विधानसभा चुनाव में दुर्ग संभाग के चार मंत्रियों को करारी हार का सामना करना पड़ा है. जिनमे ताम्रध्वज साहू, रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर और गुरु रुद्र कुमार के नाम शामिल हैं. 


कांग्रेस की आधी सीटों पर सूपड़ा साफ


दुर्ग संभाग में 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 20 विधानसभा सीटों में से 17 सीटों पर जीत हासिल की थी इसके बाद खैरागढ़ विधानसभा सीट में उपचुनाव में कांग्रेस को जीत मिली थी. इस प्रकार दुर्ग संभाग के 20 सीटों में से 18 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा था, लेकिन 2023 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को यहां करारी हार का सामना करना पड़ा है. दुर्ग संभाग के चार मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा है. अब दुर्ग संभाग के 20 सीटों में से 11 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. तो वहीं 9 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है. इससे पहले कांग्रेस के पास इस संभाग से 18 सीटें थी लेकिन अब घटकर 9 सीटें बच गई हैं, बाकी 11 सीटों पर बीजेपी ने बाजी मारी है.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh New CM: छत्तीसगढ़ में BJP की सरकार, CM के एलान का इंतजार, रेस में किस नेता का नाम सबसे आगे?