Chhattisgarh Election Result 2023: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना (Vote Counting) आज की जाएगी. आज ये साफ हो जाएगा कि आने वाले पांच साल तक छत्तीसगढ़ में किस पार्टी की सरकार बनने वाली है.राज्य की 90 सीटों पर एकसाथ मतगणना कराई जानी है. सभी सीटों पर निर्वाचन आयोग की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई हैं और स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. पहले सर्विस वोट की गिनती होनी है. इसके बाद पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. इसके बाद ईवीएम में बंद वोटों को गिना जाएगा. 


राज्य में इस बार एक लाख से अधिक पोस्टल बैलेट पड़े हैं. निर्वाचन ड्यूटी कर्मचारियों के पोस्टल बैलेट, 80 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और अनिवार्य सेवा मतदाताओं के पोस्टल बैलेट शामिल हैं. वहीं, सभी सीटों पर ईवीएम के वोटों की गिनती अलग-अलग राउंड में कराई जाएगी. निर्वाचन आयोग के मुताबिक कवर्धा और कसडोल में 20 चक्र, पंडरिया में 19 चक्र, सारंगढ़ में 17, बिलाइगढ़ में 18, भरतपुर सोनहत में 15 राउंड में मतगणना कराई जाएगी. वहीं, मतगणना के लिए आठ हजार से अधिक अधिकारी और कर्मचारियों को लगाया गया है. 


चुनाव के साक्षी बने 76.47 फीसदी मतदाता
बता दें कि राज्य में दोनों चरणों में मिलाकर कुल 1 करोड़ 55 लाख 61 हजार 460 मतदाताओं ने वोट डाला. इनमें से में 77 लाख 48 हजार 612 पुरुष और 78 लाख 12 हजार 631 महिला मतदाता शामिल थे. राज्य में इस साल 76.31 फीसदी से वोट पड़े हैं. पहले चरण में 76.47 फीसदी और दूसरे चरण में 75 फीसदी से ज्यादा वोट पड़े हैं. माना जा रहा है कि 9 बजे तक रुझान साफ हो जाएंगे. 


इन हॉट सीट पर है खास नजर
छत्तीसगढ़ में पिछली बार की तरह इस बार भी मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है. फिलहाल यहां कांग्रेस सत्ता में है और नतीजों से साफ होगा कि वह दोबारा सरकार बना पाती है या नहीं. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को मतदान कराए गए हैं. पहले चरण में 20 और दूसरे चरण में 70 सीटों पर मतदान कराया गया है. आज के नतीजों में छत्तीसगढ़ की राजनीति के धुरंधरों की किस्मत का भी फैसला होने वाला है. पाटन, राजनांदगांव और अंबिकापुर हॉट सीट है जिसके नतीजे जानने के लिए हर कोई उत्सुक है.


ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Elections 2023: सूरजपुर में हार-जीत पर लग रहे दांव, 3 दिसंबर को 42 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला