Chhattisgarh Election Result 2023: छत्तीसगढ़ में मतगणना (Vote Counting) की तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अहम जानकारी दी है. निर्वाचन आयोग ने मतगणना केंद्रों और सुरक्षा व्यवस्था समेत विभिन्न पहलुओं की जानकारी साझा की है. निर्वाचन आयोग ने काउंटिग के लिए 90 रिटर्निंग ऑफिसर, 416 सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, 4596 गणनाकर्मी और 1698 माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किए हैं. 


निर्वाचन आयोग ने बताया कि सभी हॉल में मतगणना के लिए 14 टेबल, रिटर्निंग अधिकारी की टेबल और डाक मतपत्रों की गिनती की टेबल होगी. प्रत्येक मतगणना हॉल में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं. सभी को पहचान पत्र भी जारी किया गया है. उनसे यह अनुरोध किया गया है कि वे 7 बजे से पहले हॉल में प्रवेश करें ताकि असुविधा न हो. 


तीन स्तरीय सुरक्षा को समझें
मतगणना केंद्रों में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है जहां प्रत्येक स्तर पर पहचान पत्र की जांच के बाद एंट्री मिलेगी. मतगणना केंद्रों के पहले और बाहरी स्तर पर जिला पुलिस बल तैनात होंगे. दूसरे स्तर पर राज्य सशस्त्र बल की तैनाती होगी और तीसरे स्तर में यानी मतगणना हॉल के दरवाजे के बाहर केंद्रीय पुलिस बल के जवान मौजूद रहेंगे. 


इन जगहों पर नहीं होगी फोन की इजाजत
मीडिया सेंटर को लेकर भी व्यवस्था की गई है. यहां मीडिया सेंटर में फोन ले जाने की अनुमति होगी लेकिन मतगणना हॉल में मोबाइल प्रतिबंधति रहेगा. प्रत्येक मतगणना केंद्र पर मीडिया केंद्र बनाया जाएगा जहां एक वरिष्ठ अधिकारी की नियुक्ति रहेगी. जो समय-समय पर मतगणना हॉलों का अवलोकन करने के लिए एक निश्चित सीमा तक छोटी-छोटी संख्या में मीडिया समूहों को ले जाएंगे. सभी केंद्रों में मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी. सबसे पहले रिटर्निंग अधिकारी पोस्टल वोट की गिनती करेंगे. उसके तीस मिनट के बाद ईवीएम में दर्ज वोट गिने जाएंगे.


14 टेबल पर ईवीएम वोटों की गिनती
ईवीएम में डाले गए वोट की गिनती 14 टेबल पर होगी. यदि कोई गणना अभिकर्ता की इच्छा परिणाम को ईवीएम पर एक या एक से अधिक बार दिखाए जाने की हो तो ऐसा मतगणना पर्यवेक्षक उनकी संतुष्टि के लिए करेंगे. रैंडम रूप से चुने गए 5 मतदान केंद्रों की वीवीपीएटी कागज का अनिवार्य सत्यापन ईवीएम में दर्ज मतों की गणना के अंतिम चरण के पूरा होने के बाद किया जाएगा. रिटर्निंग अधिकारी सभी मतदान केंद्रों की मतगणना के बाद प्रेक्षक की अनुमति से परिणाम की घोषणा करेगा. 


ये भी पढ़ें- Bastar: JEE परीक्षा के लिए नहीं जाना होगा दूर, बस्तर के स्टूडेंट्स अब जगदलपुर में ही दे पाएंगे एग्जाम