Chhattisgarh Assembly Election 2023: नाम वापसी के अंतिम दिन सरगुजा जिले के अम्बिकापुर विधानसभा से दो और सीतापुर से एक निर्दलीय प्रत्याशी के नाम वापसी के बाद अब सरगुजा के तीनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 41 प्रत्याशी शेष रह गए हैं. जिसमें सर्वाधिक 16 प्रत्याशी सीतापुर से, अम्बिकापुर से 13 व लुण्ड्रा से 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. नामांकन वापसी के दिन यानी 3 नवंबर को अम्बिकापुर विधानसभा से निर्दलीय प्रदीप अग्रवाल व राम कुमार टेकाम तथा सीतापुर से निर्दलीय चक्रधर पैकरा ने नाम वापस लिया.


गौरतलब है कि सरगुजा से कुल 57 दावेदारों ने नामांकन दाखिल किया था जिसमें 13 प्रत्याशियों के नामांकन खारिज होने के बाद 44 प्रत्याशी शेष बचे थे. तीन प्रत्याशी के नाम वापसी के बाद अब चुनाव चिन्ह जारी किया जाएगा. नामांकन वापसी के बाद अब प्रत्याशी इस प्रकार हैं.


अम्बिकापुर में अब 13 प्रत्याशी शेष
टीएस सिंहदेव- कांग्रेस, राजेश अग्रवाल- भाजपा, रामनंदन पैकरा- हमर राज पार्टी, बालसाय कोर्राम- गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी, संतोष विश्वकर्मा- भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, सुजान बिंद- राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी, एस्टर खलखो - गण सुरक्षा पार्टी, अब्दुल माजिद- जनता कांग्रेस (जे), मुकेश गोस्वामी- निर्दलीय, अनिल श्रीवास्तव- निर्दलीय, मीरा रवि- निर्दलीय राकेश साहू- निर्दलीय, क्रांती रावत- निर्दलीय.


लुण्ड्रा विधानसभा के 12 प्रत्याशी
डॉ. प्रीतम राम- कांग्रेस, प्रबोध मिंज भाजपा, बलबीर नागेश- सीपीआई (एम), अनुक प्रताप सिंह टेकाम- हमरराज पार्टी, अलेक्जेण्डर केरकेट्टा आम आदमी पार्टी, इसीदोर तिर्की- जनता कांग्रेस, दिलीप सिंह गोंड- बहुजन समाज पार्टी, अफसाना सिंह- निर्दलीय, चक्रधारी सिंह- निर्दलीय, लीलाधर पैंकरा- निर्दलीय, उर्मिला सिंह- निर्दलीय, लोभनराम पैकरा- निर्दलीय.


सीतापुर विधानसभा के 16 प्रत्याशी
अमरजीत भगत- कांग्रेस, रामकुमार टोप्पो- भाजपा, प्रियंका बंसोड़- आम आदमी पार्टी, जेम्स टोप्पो- जनता कांग्रेस (जे), प्रकाश कुमार किस्पोट्टा- बहुजन समाज पार्टी, निर्मल कुजूर बहुजन मुक्ति पार्टी, कमलनाथ सिंह- हमर राज पार्टी, रामकुमार किंडो - निर्दलीय, अनिल मिंज - निर्दलीय, डॉ. आजाद भगत- निर्दलीय, संतोष कुमार खेम्स- निर्दलीय, रामकुमार एक्का- निर्दलीय बालमदीना निराला- निर्दलीय, विपिन बिहारी निर्दलीय, शांति देवी- निर्दलीय, फ्रांसीस एक्ट- निर्दलीय.


यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Election 2023: पीएम मोदी ने नक्सलगढ़ की छात्रा के हुनर की जमकर की तारीफ, बोले-'जरूर लिखूंगा चिट्ठी'