Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है. दोनों पार्टियों ने चुनाव जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. नेताओं का धुआंधार प्रचार अभियान चल रहा है. इस बीच सोशल मीडिया में भी कांग्रेस और बीजेपी के बीच नोक झोंक चल रही है. बीजेपी सोशल मीडिया टीम कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है. इसी कड़ी में बीजेपी ने लबरा राजा की सीरीज लॉन्च किया है. इसके राजनीतिक गलियारों में गजब की चर्चा हो रही है. 


दरअसल, गुरुवार को बीजेपी सोशल मीडिया टीम ने एक 'लबरा राजा' टाइटल के नाम से वीडियो जारी किया है. इसमें कथित पीएससी घोटाले, शराब घोटाले और महादेव सट्टा एप के मामले में कांग्रेस को घेरते हुए क्रिएटिव अंदाज में वीडियो बनाया गया है. इसमें गब्बर के किरदार में एक कलाकार को कैंडी क्रश खेलते हुए दिखाया गया है. एक को शराब के नशे में दिखाया गया है. एक किरदार को सट्टा खिलाते हुए दिखाया गया है. एक किरदार को कमीशन के पैसे लेते हुए दिखाया गया है. जमीन कब्जे के लिए एक किरदार का इंट्रो दिया गया है. इन किरदारों के पीछे सीधे नाम नहीं लिया गया है. लेकिन छत्तीसगढ़ की राजनीति को समझने वाले इन किरदारों को आसानी से समझ सकते हैं. 






'जनता का एंटरटेनमेंट कर रही बीजेपी'- कांग्रेस
वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस भी अपने 5 साल के कामकाज और अपने घोषणाओं के दम पर चुनावी मैदान में उतरी है और इन्हीं घोषणाओं को क्रिएटिव अंदाज में सोशल मीडिया में पोस्ट किया जा रहा है. इसके साथ छत्तीसगढ़ फिर कांग्रेस बनाने का दावा कर रही है. कांग्रेस आईटी सेल के प्रभारी जयवर्धन बिस्सा ने कहा कि बीजेपी केवल और केवल जनता का एंटरटेनमेंट कर रही है. अगले 15 साल बीजेपी जनता का एंटरटेनमेंट ही करेगी. इनके वीडियो में कोई सच्चाई नहीं है. लबरा तो इनके तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह हैं जो किसानों को बोनस देने का वादा कर भूल गए. पहले वीडियो के बाद जनता अब बीजेपी को जूता लेकर ढूंढ रही है. दूसरा वीडियो आएगा तो दोनों जूता लेकर ढूंढेगी.


इसके अलावा, बीजेपी युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि साल 2018 में जनता ने विश्वास के साथ कांग्रेस की सरकार बनाई लेकिन अब जनता के विश्वास को कांग्रेस ने तोड़ा और एक ही परिवार के एटीएम बनकर छत्तीसगढ़ लूटा. कांग्रेस का पर्यायवाची लबरा हो गया है. इसलिए लबरा राजा के नाम से सीरीज जारी किया गया है. भूपेश बघेल इसके गब्बर है. इनके सभी मंत्री लबरा हैं इनको इस चुनाव में उखाड़ कर फेकना है और बीजेपी की सरकार बनानी है.


यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में चुनावी सभा करेंगे अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान भी होंगे साथ